मौजूदा समय में सुनाक्षी सिन्हा खूब सुर्खिया बटोर रही हैं और इस बार वजह उनके पति जहर इकबाल नहीं है बल्कि टीवी एक्टर के सबसे बड़े सितारे शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना हैं और मुकेश खन्ना को सुनाक्षी सिन्हा ने धो भी दिया है आइए चलिए जानते हैं कि आखिर इस कंट्रोवर्सी की क्यों शुरुआत होती है और कैसे सुनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया है अब होता यूं है.
कि सुनाक्षी सिन्हा ने दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना को उनके बयान के लिए जमकर फटकार लगाई है जिसमें उन्होंने उनके पिता शत्रुगन सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठा आया था दरअसल अभी हाल ही में मुकेश खना ने 2019 में टेलीकास्ट हुए कौन बनेगा करोड़पति के उस एपिसोड का जिक्र किया था जिसमें सुनाक्षी सेना रामायण से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाई थी होता यूं है कि सिद्धार्थ करन को दिए इंटरव्यू मुकेश खन्ना का कहना था कि यह सुनाक्षी की गलती नहीं है.
उनके पिता की गलती है आप अपने बच्चे को क्यों नहीं सिखाते अब सुनाक्षी ने रामायण से जुड़े सवाल का सही जवाब ना दे पाने पर कहा कि यह मेरे पिता की गलती है पहली बात तो यह है कि वहां हट सीट पर दो महिलाएं थी जो उसी सवाल का जवाब नहीं जानती थी लेकिन आपने मेरा नाम लेना जारी रखा सिर्फ मेरा ही नाम और इसकी वजह काफी स्पष्ट है सुनाक्षी का आगे इस पर यह भी लेखना था कि जी हां हो सकता है.
कि मैं उस दिन भूल गई थी ये इंसानी फितरत है मैं भूल गई थी कि कौन किसके लिए संजीवनी बूटी लाया था लेकिन आमतौर पर आप भगवान राम द्वारा सिखाए गए माफ करने और भूल के पाठ को भूल गए हैं अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर कर सकते हैं अगर वो केकई को माफ कर सकते हैं यहां तक कि अगर वह युद्ध पूरा होने के बाद रावण को भी माफ कर सकते हैं तो जाहिर तौर पर आप इस बेह छोटी सी बात को भी भुला सकते हैं.
ऐसे में आप भी समझ सकते हैं कि सोनाक्षी सिन्हा ने कहीं ना कहीं मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया है इसके साथ ही सोनाक्षी ने आखिरकार मुकेश खन्ना को करारा जवाब देते हुए लास्ट में ये भी लिखा कि आखिर में अगली बार जब आप मुझे मेरे पिता द्वारा मुझे दी गई वैल्यूज के बारे में सवाल उठाएंगे तो प्लीज याद करें कि उन्हीं वैल्यू की वजह से आज मैंने जो कहा है वह बेहद सम्मानजनक तरीके से कहा है.