अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने स्त्री 2, बाहुबली और यश की केजीएफ को भी पीछे छोड़ दिया..

अल्लू अर्जुन की पुष्पा टू ने बंपर कमाई करके सिर्फ 14 दिनों में इतिहास रच दिया है यह हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म और इंडियन सिनेमा इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है इसने बाहुबली और केजीएफ फ्रेंचाइजर ही साथ ही हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म स्त्री टू की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है सुकुमार के डायरेक्शन में बनी पुष्पा टू का बज रिलीज से पहले ही था जिसका असर इसके पहले दिन की कमाई पर ही देखने को मिल गया यह सबसे ज्यादा फर्स्ट डे कलेक्शन पाने वाली फिल्म बन गई.

पुष्पा टू ने दो 83 करोड़ से ओपनिंग पाई सिर्फ इसके हिंदी वर्जन ने ही पहले दिन 165 करोड़ कमा लिए अब 14 दिन के बाद फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 973 करोड़ कमाए हैं वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 50 करोड़ का कलेक्शन किया है अगर 14 दिनों बाद पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन की कमाई को देखें तो इसने 03 करोड़ का कलेक्शन किया था इस साल आई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री टू ने वर्ल्ड वाइड 857 करोड़ कमाए थे.

जब कि इंडिया में इसने 97 करोड़ का कलेक्शन किया था सिर्फ यही नहीं पुष्पा टू ने बाहुबली और केजीएफ फ्रेंचाइजी दोनों फिल्मों को बहुत पीछे छोड़ दिया है बाहुबली की पहली और दूसरी फिल्म का हिंदी कलेक्शन केजीएफ चैप्टर वन और टू का हिंदी कलेक्शन पुष्पा वन और टू के हिंदी कलेक्शन से कतई पीछे है अगर इसे आंकड़ों में समझे तो बाहुबली वन ने 1210 करोड़ और बाहुबली 2 ने 5511 करोड़ कमाए जिसका टोटल है 6631 करोड़ वहीं केजीएफ चैप्टर व ने 43 करोड़ और केजीएफ चैप्टर ट ने 4434 करोड़ कमाए जिसका कुल टोटल होता है.

4478 करोड़ और पुष्पा फ्रेंचाइजी बात करें तो पुष्पा वन 106 करोड़ तो पुष्पा टू 01 करोड़ कमाए जिसकी टोटल कमाई हुई 77.5 करोड़ और इसी आंकड़ों के साथ पुष्पा 2 सबसे बड़ी साउथ इंडियन फ्रेंचाइजर है दोनों के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो पुष्पा 2 का 50 करोड़ और पुष्पा वन का 50 करोड़ मिलाकर इस फ्रेंचाइजर 800 करोड़ कलेक्ट कर लिए हैं कमाल की बात तो यह है कि पुष्पा टू का यह रोला अभी भी रुकने वाला नहीं है.

मेकर्स को उम्मीद है कि तीसरे हफ्ते में भी यह फिल्म इसी स्पीड से कमाई करने वाली है खैर हमने इस फिल्म का रिव्यू किया है जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं इस खबर को लिखा था हमारी साथी मेघना ने मैं हूं शिवानी और सिनेमा से जुड़ी हर खबरों के लिए देखते रहिए ललन टॉप बहुत-बहुत शुक्रिया.

Leave a Comment