सोहेल खान से अलग होने के बाद सीमा सजदेह ने अपने ससुराल वालों की तारीफ की और कहा कि खान परिवार जैसा कोई नहीं सीमा सचदे है जो इन दिनों फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आ रही है उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे खान परिवार मुसीबत के टाइम पर हमेशा खड़ा रहा है.
और आपको कभी भी तकलीफ नहीं होने देगा एक्चुअली सीमा सजदेह से रिसेंटली पूछा गया था कि जब मलायका अरोड़ा के सौतेले पिता की की डेथ हुई तब अरबाज खान सबसे पहले पहुंचे थे और पूरा खान परिवार मलाइका से मिलने के लिए उनके घर पर पहुंचा था.
सलमान खान का भी सपोर्ट रहा इस पर वो क्या कहेंगी तो सीमा सजदेह ने कहा क्राइसिस के टाइम पर पूरा खान परिवारिक चट्टान की तरह आपके साथ खड़ा रहता है और आपको जो चाहिए वो आपको देता है और इसीलिए यह परिवार खान परिवार कहलाता है सीमा सजदेह ने यह भी कहा कि वह सलमान खान के जेस्चर से बेहद इंप्रेस हुई सलमान खान जिस तरीके से मलाइका से मिलने पहुंचे के घर पर अपने शूटिंग से टाइम निकालकर सलमान खान की यह बात सीमा सजदेह को भी बहुत पसंद आई.
सीमा सजदेह सोहेल खान की एक्स वाइफ है कुछ समय पहले ही उन्होंने सोहेल खान से तलाक लिया सोहेल से उन्हें दो बेटे हैं अब सीमा सजदेह अपने पुराने बॉयफ्रेंड को ही डेट कर रही है रिसेंटली उन्होंने खुलासा किया कि वो विक्रम आहूजा के साथ फिलहाल रिलेशनशिप में है विक्रम आहूजा बॉबी देओल के साले हैं.