निमृत कौर के लिए अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या से चीट किया यह बात मीडिया में लंबे समय से चल रही है इसी बीच निमृत कौर के कुछ स्टेटमेंट भी वायरल हुए जहां पर उन्होंने शादी को बताया कि शादी लॉन्ग लास्टिंग नहीं होती है और अभिषेक बच्चन और निमृत कौर के कहीं पिक्चर्स और वीडियोस भी वायरल हुए.
अब अभिषेक बच्चन के साथ अपना नाम जुड़ने पर और अभिषेक और ऐश्वर्या के सेपरेशन में खुद का नाम आने के बाद निमृत कौर ने इस पर रिएक्ट किया है निमृत कौर ने एक मीडिया से बात करते हुए कहा वो कुछ भी करेगी तो लोगों का कुछ ना कुछ रिएक्शन तो आएगा ही लोग वही करेंगे जो उन्हें सही लगता है और लोगों की गपशप कभी बंद नहीं हो सकती मैं अपने काम पर ध्यान देना पसंद करती हूं.
कुछ इस तरह से निमृत कौर ने अपने इर्द-गिर्द चल रही इन बातों को गॉसिप और गपशप कहा है और कहा है कि मैं सिर्फ काम पर ध्यान देना चाहती हूं आपको बता दें कि निमृत कौर एक बहुत ही फाइन एक्ट्रेस है अभिषेक बच्चन के साथ 10वी फिल्म में इन्होंने काम किया था और उसी को लेकर के किस्सा सामने आया कि इस फिल्म के दौरान ही दोनों का फेर हुआ.
हालांकि यह एक ब्लाइंड आइटम था किसी ने भी इस रिपोर्ट को कंफर्म नहीं किया है निमृत कौर एक अच्छी एक्ट्रेस तो थी ही लेकिन अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या सेपरेशन की खबरें और उसमें निमृत कौर का एंगल आने की वजह से अब वह सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही है.