शादी करने वाली हैं अनुराग की 23 साल की लाडली, विदेशी बॉयफ्रेंड संग लिव इन में रहती हैं आलिया..

जानेमाने फिल्म मेकर और एक्टर अनुराग कश्यप के घर में जल्द ही खुशियां आने वाली हैं खबरें हैं कि उनकी बेटी आल्या का शप शादी करने वाली है आलिया अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोरी संग शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाली है जिनसे पिछले साल ही उन्होंने सगाई की थी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया विंटर वेडिंग का प्लान कर रही हैं और वह इसी साल 11 दिसंबर को शादी का प्लान कर रही हैं आल्या और शेन की शादी का वेन्यू भी तय हो चुका है दोनों मुंबई के लक्ष्मी रेस कोर्स में बॉम्बे क्लब में शादी करेंगे आलिया की शादी की खबर सुनकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं तो वहीं कश्यप फैमिली इसे इंटीमेट वेडिंग करने का प्लान कर रही है बता दें कि आल्या काफी समय से अपने बॉयफ्रेंड शेन संग लिविन में रह रही हैं.

शेन ने पिछले साल आलि को अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज किया था 3 अगस्त को कपल ने हिंदू रीति रिवाज से सगाई भी की थी इस सगाई के मौके पर इंडस्ट्री के काफी सारे सिलेब्स भी पहुंचे थे वहीं उनकी फ्रेंड सुहाना और वेदांग साथ ही खुशी कपूर मिजान जाफरी इब्राम अली खान पलक तिवारी अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ कलगी भी अपने बच्चे के साथ आलिया को बधाई देने पहुंची थी.

आपको बता दें कि आलिया एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस और यूटर है वो ब्लॉगिंग के जरिए अपनी लाइफ के कई अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती हैं फिलहाल फिल्म में करियर बनाने का उनका कोई इरादा नहीं है आल्या अनुराग कश्यप की पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी है सगाई के बाद आल्या ने बहुत ही प्यारी तस्वीरें अपने साल की है विदेश में पढ़ाई कर चुकी हैं आलिया लंबे वक्त से ही विदेशी शोन को डेट कर रही हैं दोनों ने मई में अपनी सगाई का ऐलान किया था.

Leave a Comment