पहली बीवी और बच्चों को छोड़ बोनी कपूर ने की थी श्रीदेवी संग शादी तो पापा के धोके से टूट गई थी बड़ी बेटी मम्मी पापा के तलाक पर पहली बार बोली अर्जुन की छोटी बहन अंशुला कपूर खानदान की बड़ी बेटी ने जमाने के सामने जाहिर किया अपना दर्द सालों से दिल में छिपा रही तकलीफ का किया खुलासा यूं तो श्रीदेवी अब हमारे बीच मौजूद नहीं है हालांकि बॉलीवुड की चांदनी और बोनी की शादी ने उन की पहली बीवी से हुए बच्चों अर्जुन कपूर और अंशुला के जहन पर जो गहरा असर डाला था उसके निशान आज भी देखने को मिलते हैं.
अर्जुन तो कई बार अपनी डिप्रेशन और दर्द भरी जिंदगी के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं लेकिन इस बार अर्जुन की छोटी बहन और बोनी की बड़ी बेटी अंशुला ने मां पापा के तलाक पर अपने दिल का दर्द बया किया है अंजुला ने पेरेंट्स के डाइवोर्स को याद करते हुए उसे काफी बुरा वक्त बताया और साथ ही यह भी शेयर किया कि कैसे इसका गहरा और बुरा असर उनके बचपन पर पड़ा है दरअसल हाल ही में अंशुला ने इस बारे में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की पेरेंट्स के डाइवोर्स और इससे मिले टोमा के बारे में बात करते हुए अंशुला ने कहा कि पेरेंट्स के अलग होने के बाद मैं पूरी तरह से टूट गई थी.
और हमारी फैमिली गॉसिप की वजह भी बन गई थी बोनी कपूर और मोना के तलाक पर आगे बात करते हुए अंशुला ने कहा 90 के उस जमाने में बच्चों को पता ही नहीं था कि मां-बाप के अलग होने पर क्या रि एक्शन देना है क्या बात करनी है और कैसे डील करना है जाहिर है छोटी सी उम्र में यूं मां-बाप को अलग होता देख अंशुला और अर्जुन दोनों का बचपन काफी ट्रामाटास का असर दोनों भाई बहन की लाइफ पर आज भी देखने को मिलता है.
अपने इंटरव्यू में अंशुला ने यह भी बताया कि लोग जब भी फैमिली वैल्यूज और परवरिश पर बात करते हैं तब वह अकेलापन महसूस करती हैं उनके पास ओपिनियन नहीं होते और वह खुद के लिए आइसोलेशन में चली गई थी वहीं अन कपूर जहां मलायका से ब्रेकअप के बाद स्ट्रेस डिप्रेशन से गुजरे तो अब एक गंभीर डिसऑर्डर से भी सफर कर रहे हैं वेल अर्जुन ने कई बार अपने बचपन को ट्रोमाइड बताया है दोनों भाई बहन का यूं एक के बाद एक दिल के दर्द को जमाने के सामने रखना ही इस बात का सबूत है कि इनका बचपन पेरेंट्स के डाइवोर्स के बाद कितना मुश्किल रहा.
जो दर्द और जख्म बच्चे को बचपन में मिलते हैं वो ता उम्र उनके साथ रहते हैं और आगे चलकर ना सिर्फ मेंटल पीस को इफेक्ट करते हैं बल्कि किसी गंभीर बीमारी को भी इनवाइट करते हैं अर्जुन और अंशुला दोनों अपनी मां मोना कपूर के काफी क्लोज थे भले ही अब मोना कपूर इस दुनिया में नहीं है लेकिन मां को याद कर दोनों बच्चे आज भी इमोशनल हो जाते हैं बता दें बोनी कपूर ने साल 1983 में मोना से शादी की थी लेकिन श्रीदेवी के प्यार में पड़ने के बाद मोना को तलाक देकर बोनी कपूर ने 1996 2 जून को श्रीदेवी से शादी कर ली थी और दोनों की दो बेटियां जानवी और खुशी कपूर हैं.