सानिया मिर्जा शोएब मलिक से अलग हो चुकी है और शोएब मलिक ने आयशा सिद्दीकी के नाम की लड़की से शादी कर ली है वैसे आपको बता दें कि शोएब मलिक की यह तीसरी शादी है क्योंकि सानिया मिर्जा से शोएब की दूसरी शादी थी उनकी पहली शादी भी एक इंडियन लड़की से ही हुई थी और यह इंडियन लड़की भी हैदराबाद से ही थी इसका नाम था आयशा सिद्दीकी आयशा से शोएब मलिक ने अपनी शादी को छिपा के रखा था इस शादी का पता तब चला जब वह सानिया मिर्जा से शादी करने जा रहे थे और तब आयशा ने कहा था कि मुझे तलाक दिए बिना शोएब दूसरी शादी नहीं कर सकते हैं और तब शोएब पर मीडिया और पब्लिक की तरफ से दबाव बना था कि वह अपनी पहली पत्नी को तलाक दे .
लेकिन अब इस तलाक को लेकर एक शॉकिंग खबर आई है इनिशियली मीडिया रिपोर्ट्स आई कि अपनी पहली पत्नी से छुटकारा पाने के लिए शोएब ने उसे ₹15 करोड़ की एलिमनी दी और उसके बाद ही शोएब सानिया मिर्जा से शादी कर पाए लेकिन अब आयशा से जुड़े एक शख्स जो आयशा और शोएब के बीच में तलाक का मीडिएटर के रूप में काम कर रहा था उसने खुलासा किया है कि शोएब ने आयशा से तलाक लेते वक्त उन्हें सिर्फ ₹5000 दिए उसके बाद दो और महीने तक उन्होंने मेंटेनेंस के 5-5000 दिए उसके बाद शोएब की तरफ से ₹1 भी आयशा को नहीं पहुंचाया गया.
शोएब का पहला तलाक ₹15 करोड़ में नहीं बल्कि ₹15,000 में ही निपट गया था और तो और उसके बाद जब आयशा ने जस्टिस की डिमांड की या अपने हक की डिमांड की तब ना सानिया के परिवार ने उन्हें सपोर्ट किया और ना ही शोएब ने कभी बात की बस शोएब सानिया से शादी करने के लिए आयशा से छुटकारा पाना चाहते थे इसीलिए उस वक्त उन्होंने सारी शर्तों को मान लिया लेकिन उन शर्तों पर खरे भी नहीं उतरे इस मीडिएटर का कहना है कि आयशा को शोएब से जो ₹15,000 मिले वह भी आयशा ने खुद नहीं रखे.