अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर और केआर के में छिड़ी बहस।

फिल्म इंडस्ट्री के एक स्टार केड ने अब सोशल मीडिया पर एक फिल्म क्रिटिक से पंगा ले लिया है यह स्टार के डॉल कोई नहीं बल्कि अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर है हर्षवर्धन कपूर कल उस वक्त सुर्खियों में थे जब उन्होंने खत्म होते हुए बॉलीवुड पर अपना एक स्टेटमेंट दिया था और कहा था कि अगर प्रोड्यूसर्स उन्हें चांस दे तो वह बॉलीवुड को बचा सकते हैं किन-किन तरीकों से बचाना है व भी उन्होंने डिस्कस किए थे कि कैसे लिमिटेड बजट में फिल्में बनाई जाए और नए लोगों को चांस दिया जाए.

हर्षवर्धन कपूर के ये ट्वीट्स काफी वायरल रहे और लोगों ने यह चर्चा की कि हर्षवर्धन कपूर जिसे इंडस्ट्री में तकरीबन 10 साल हो गए हैं इन 10 सालों में उनकी महज तीन फिल्में और एक वेब सीरीज आई है इतना लिमिटेड करियर होने के बावजूद हर्षवर्धन कपूर के कॉन्फिडेंस की दात देनी चाहिए इसी बीच फिल्म क्रिटिक केआरके ने भी हर्षवर्धन कपूर को लेकर ट्वीट किया और कहा अब हर्षवर्धन कपूर बताएगा प्रोड्यूसर को कि उन्हें किस तरह की फिल्में बनानी चाहिए और किन-किन को लेना चाहिए एक ही जिंदगी में क्या-क्या देखना पड़ेगा और उसके बाद उन्होंने हंसी की इमोजीस डाल दी.

अब केआरके के इसी ट्वीट पर हर्षवर्धन कपूर ने रिएक्ट किया है और केआरके के पुराने ट्वीट को शेयर किया है जिसमें केआरके ने हर्षवर्धन कपूर और उनके पिता की तारीफ करते हुए कहा था कि अनिल कपूर ने टॉप क्लास एक्टिंग की है थार में इसके अलावा हर्षवर्धन कपूर और फातिमा सना शेख ने भी अच्छी परफॉर्मेंस दी है के आरके ने ये ट्वीट हर्षवर्धन कपूर की थार फिल्म के लिए किए थे 2022 के ये ट्वीट्स है जिन्हें री शेयर करते हुए हर्षवर्धन कपूर ने केआरके को याद दिलाया कि यह भी आप आपने ही कहा था ना कुछ इस तरह से उन्होंने केआरके को जवाब दिया है.

अब यह देखना होगा कि ये झगड़ा सिर्फ यहीं पर खत्म होता है कि यह दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को और भी आगे तक टारगेट करते रहेंगे.

Leave a Comment