सैफ अली खान का दामाद बनेगा BJP नेता का बेटा? कौन है वो जिसके साथ हो रही है सारा की चर्चा!..

क्या नए बॉयफ्रेंड के साथ सारा ने की केदारनाथ की यात्रा कौन है वो जिसके साथ सारा ने भगवान शिव के धाम केदारनाथ में टेका मत था सोशल मीडिया पर हो रही है सारा के नए इश्क की चर्चा क्या नवाब सैफ अली खान का दामाद बनेगा बीजेपी नेता का बेटा जी हां दिवाली की धूमधाम और शोर के बीच सारा अली खान अपनी नई लव स्टोरी की खबरों के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं हालांकि इन खबरों पर सारा का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.

लेकिन नवाब सैफ की लाडली की व्यू मड लव स्टोरी की खबरें बॉलीवुड गॉसिप्स के गलियारों में जंगल की आग की तरह फैल गई हैं दरअसल दिवाली से चंद दिन पहले सारा अली खान बॉलीवुड पार्टीज को डिच कर भगवान शिव के धाम केदारनाथ की यात्रा पर पहुंची थी जिसकी झलक खुद सारा ने कुछ तस्वीरें पोस्ट करके दिखाई थी हालांकि अब केदारनाथ पहुंची सारा की कई अन्य तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर रल हो रही हैं जिनके चलते एक्ट्रेस की न्यू लव स्टोरी की चर्चा खबरों के बाजार में छिड़ गई है दरअसल इस बार सारा केदारनाथ अकेले नहीं.

बल्कि किसी खास शख्स के साथ गई थी वायरल हो रही तस्वीरों में सारा को केदारनाथ में इस खास शख्स के साथ देखा जा सकता है दोनों को देखकर कहा जा सकता है कि दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे की कंपनी को एंजॉय भी कर रहे हैं केदारनाथ में मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट हुई सारा को देख सोशल मीडिया पर उनकी नई प्रेम कहानी की चर्चा भी होने लगी कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन और कार्तिक आयन के साथ ब्रेकअप के दर्द से उभर कर सारा अब फिर से सिंगल से मिंगल हो गई हैं.

और सीक्रेट डेटिंग कर रही हैं इसी के साथ फैंस उनके नए रुम बॉयफ्रेंड के बारे में भी सर्च करने में जुट गए हैं हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन है वह मिस्ट्री मैन जिसके साथ जुड़ रहा है सारा का नाम कौन है वो जो बनने वाला है सैफ अली खान का दामाद तो आपको बता दें कि यह मिस्ट्री मैन कोई और नहीं बल्कि अर्जुन प्रताप बाजवा है अर्जुन पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष राजनेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं.

अर्जुन पॉपुलर सुपर मॉडल हैं और एमएमए फाइटर भी हैं अर्जुन ने बॉलीवुड में भी काम किया है अक्षय कुमार की फिल्म सिं इज ब्लिंग में अर्जुन नजर आए थे इसके अलावा व ऑस्कर नॉमिनेटेड निर्देशक गिरीश मलिक की बैंड ऑफ महाराजा में भी दिखाई दिए उन्होंने साल 2013 में आई फिल्म स्लिंग के लिए प्रभु देवा को असिस्ट भी किया अर्जुन प्रताप बाजवा अपने पिता की तरह राजनीति में भी कदम रख चुके हैं.

वह 2022 तक पंजाब की जिला परिषद में कांग्रेस पार्टी के सबसे कम उम्र के प्रतिनिधि थे अर्जुन देश के नामी सुपर मॉडल्स में से एक हैं रोहित और वरुण बल जैसे टॉप डिजाइनर्स के लिए वह रैंप वर्क कर चुके हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पटनेकर के साथ भी अर्जुन की अच्छी दोस्ती है दोनों को कई बार एक साथ पार्टीज में स्पॉट किया जाता चुका है.

Leave a Comment