अर्जुन कपूर की दादी निर्मला कपूर ने करवाया मलाइका से ब्रेकअप!..

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के हैंडसम हक अर्जुन कपूर बीती रात राज ठाकरे की दिवाली पार्टी में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे जहां बहुत पब्लिक मौजूद थी जब अर्जुन कपूर पब्लिक से बात करने के लिए आगे आए तो लोग मलायका मलायका चिल्लाने लगे जिसके बाद अर्जुन कपूर के चेहरे पर मुस्कान आ गई हालांकि अर्जुन ने तुरंत ही घोषणा कर दी कि वह अब सिंगल हैं और मलायका से उनका रिश्ता खत्म हो चुका है.

अगर बॉलीवुड के इंसाइडर्स की माने तो अर्जुन और मलायका का रिश्ता खत्म होने की एक बड़ी वजह कपूर खानदान है अर्जुन कपूर और मलायका अरोड़ा का रिश्ता कई लोगों की आंखों में चुप रहा था अर्जुन कपूर की दादी निर्मला कपूर तो इस रिश्ते के काफी खिलाफ थी अर्जुन कपूर भी इस बात को समझते थे.

जिस कारण वह अपने फैमिली फंक्शन से मलायका अरोड़ा को दूर ही रखते थे हालांकि बाद में वह मलायका अरोड़ा के साथ फैमिली फंक्शंस अटेंड करने लगे थे लेकिन फिर भी ऐसी खबरें आती रहती थी कि अर्जुन की दादी को मलायका संग उनका रिश्ता स्वीकार नहीं है बॉलीवुड के इंसाइडर्स बताते हैं कि अर्जुन की दादी चाहती थी कि वह जल्द से शादी कर लें जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने मलायका के संग रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया.

क्योंकि मलायका संग शादी करने में काफी सारी अड़चनें हैं बहुत कम लोगों को ही पता है कि सोनम कपूर और मलायका अरोड़ा के रिश्ते आपस में बहुत अच्छे नहीं हैं काफी समय पहले एक पार्टी के दौरान इन दोनों में तनातनी हो गई थी जिसके बाद यह कभी भी दोस्त ना बन पाए बताया जाता है.

कि पार्टी के दौरान मलायका अरोड़ा नशे में थी और सोन कपूर संग गलत व्यवहार कर बैठी सोनम इसी के बाद से मलायका को पसंद नहीं करती हैं बताया जाता है कि फैमिली पार्टीज में भी सोनम कपूर मलायका अरोड़ा से दूरी बनाकर रखती हैं फिलहाल आपका इस खबर पर क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Comment