धर्म का रास्ता चुनने के बाद अपने बोल्ड होने पर सना को है पछतावा, हुईं इमोशनल..

सना खान इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक वक्त पर उनके फोटोशूट काफी वायरल होते थे। सना ने इंडस्ट्री छोड़ने के बाद ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कहने के साथ ही धर्म का रास्ता चुनकर अपने फैंस को चौंका दिया था। सना खान हाल ही में अभिनेत्री रुबीना दिलैक के शो ‘किसी ने बताया नहीं’ पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपने बेटे, पति और ग्लैमर की दुनिया को छोड़ने के बारे में बात की। इस दौरान वह इमोशनल होते हुए भी दिखाई दीं। ऐसे में रुबीना ने उनको संभाला और धर्म को अपनाने के बारे में उनसे सवाल किया.

सना खान ने अपने धर्म को लेकर बात करते हुए कुरान के बारे में बताया। उन्होंने बताया, ‘मैं बचपन से कुरान पढ़ती तो थो, लेकिन मुझे वह समझ नहीं आती थी। क्योंकि कुरान अरेबिक में होती है। मैं आपको एक उदाहरण देती हूं, अगर मैं आपको चाइनीज में कुछ पढ़ने को देती हूं। तो शायद आप पढ़ भी लो, लेकिन उसे समझना भी तो जरूरी है। अब जब मैं कुरान पढ़ती थी, तो मुझे पता ही नहीं था कि कुरान क्या कहता है। आप आज जैसे इंटरव्यू ले रहे हो, तो आप मुझसे कुछ हिंदी में पूछेगीं और मैं आपको कोई दूसरी भाषा में जवाब दूं। तो आप सोचेंगी कि मैं सना से दूसरा क्या सवाल पूछूं, इसने क्या बोला है। वही समझ नहीं आ रहा है.

Leave a Comment