58 की उम्र में भी कुवारे हैं सलमान अभी तक नहीं की शादी अब ना ही है घर बसाने का इरादा तो फिर कौन बनेगा सलमान की संपत्ति का वारिस 2900 करोड़ की प्रॉपर्टी किसके नाम करेंगे सलमान जी हां 58 की उम्र में भी कुंवारे हैं सलमान तो फिर कौन बनेगा भाईजान का वारिस एक बार फिर उठा सलमान की संपत्ति के फ्यूचर वारिस पर सवाल वो भी उन्हीं के भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में दरअसल हाल ही में सलमान खान के भतीजे अरहान खान अपना पॉडकास्ट शो लेकर आए थे अरहान के इसी पॉडकास्ट में उनके अब्बू अरबाज खान और चाचा सोहेल खान भी मेहमान बनकर पहुंचे थे.
और इसी पॉडकास्ट में बातों ही बातों में सलमान खान का भी जिक्र छिड़ गया अरबाज और सोहेल अपने बड़े भैया के बारे में बात करने लगे सोहेल ने बताया कि वह अपने बड़े भाई का कितना सम्मान करते हैं इन्हीं बातों के बीच दोनों भाइयों ने सलमान खान की प्रॉपर्टी को लेकर भी बात शुरू कर दी अरबाज और सोहेल ने कहा कि सलमान खान अकेले रह रहे हैं और इसी दौरान यह भी जिक्र होने लगा कि सलमान खान की प्रॉपर्टी किसके हिस्से में आएगी अब पॉडकास्ट में तो यह टॉपिक यहीं पर खत्म हो गया.
लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर उठता है सलमान की प्रॉपर्टी और उसके वारिस को लेकर लेकर सवाल चूंकि सलमान 58 साल के हो चुके हैं लेकिन आज तक उन्होंने अपना घर नहीं बसाया है इनफैक्ट अब तो सलमान अपनी शादी में इंटरेस्टेड भी नहीं दिखते हैं ऐसे में सलमान खान को लेकर अक्सर सवाल उठता रहता है कि आखिर उनकी इस अकूत संपत्ति पर किसका हक होगा जैसा कि सब जानते हैं.
कि बॉलीवुड के सबसे कमाऊ और मोस्ट बैंकेबल स्टार्स की लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल होता है सलमान ना सिर्फ नाम के सुल्तान हैं बल्कि बैंक बैलेंस और प्रॉपर्टी के मामले में भी वह सुल्तान ही हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की कुल संपत्ति 900 करोड़ है जिसमें उनका 16 करोड़ की कीमत वाले गैलेक्सी अपार्टमेंट लोनावला वाला फार्म हाउस समेत कई प्रॉपर्टीज और लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.
तो फैंस अक्सर यह सवाल करते हैं कि सुल्तान सलमान का यह खजाना उनके परिवार के किस सदस्य को मिलेगा तो कई फैंस का मानना है कि सलमान अपनी सारी प्रॉपर्टी परिवार के किसी एक सदस्य को देने की बजाय अपने चारों भाई बहनों के बीच बराबर रूप से बांटेंगे दरअसल सलमान अपने भाइयों अरबाज सोहेल और बहनों अलवीरा अर्पिता के बेहद करीब हैं सभी भाई बहनों में सबसे बड़े सलमान अपने चारों भाई बहनों पर जान छिड़क हैं.
इतना ही नहीं सलमान अपने भतीज भतीजी और भांजे भांज पर भी खूब प्यार और जान लुटाते हैं ऐसे में माना जाता है कि सलमान अपनी संपत्ति के चार हिस्से कर इन्हें अपने भाई बहनों में समान रूप से बांट देंगे वैसे तकरीबन 2 साल पहले एक इंटरव्यू में सलमान ने भी अपनी प्रॉपर्टी और उसके वारिस के बारे में बात की थी तब सलमान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने वारिस के बारे में बात करते हुए कहा था.
कि मैं चाहे शादी करूं या ना करूं लेकिन मेरे बाद मेरी आधी संपत्ति ट्रस्ट में दे दी जाएगी हां अगर मैं कभी शादी नहीं करता हूं तब मेरी सारी संपत्ति ट्रस्ट को दान में दे दी जाएगी हालांकि कई फैंस तो ऐसे भी हैं जो अभी भी 58 साल के हो चुके सलमान की शादी के इंतजार में है.