रणबीर कपूर का मिड नाइट बर्थडे बैश, 42वें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे आकाश अंबानी..

42 साल का हुआ बॉलीवुड का सावरिया आधी रात को रणबीर ने मनाया जन्मदिन का जश्न बेस्ट फ्रेंड को बधाई देने खास तौर से पहुंचे आकाश अंबानी बेटे के मिडनाइट बर्थडे बैश में मां नीतू भी हुई शामिल तो घर की पार्टी छोड़ आके के बर्थडे बैश में शामिल हुए अर्जुन कपूर जी हां आज कपूर खानदान में जश्न का मौका है आखिर घर के चिराग रणवीर कपूर का जन्मदिन जो है आज यानी 28 सितंबर को रणवीर 42 साल के हो गए हैं तो अपने डार्लिंग हबी के 42 वें जन्मदिन के मौके पर मिसेस कपूर आलिया भट्ट ने क्या सरप्राइज प्लान किया है.

इसका खुलासा तो बाद में होगा और राहा अपने प्यारे पापा को क्या गिफ्ट देंगी यह जानने की बेकरारी भी सभी को है लेकिन उससे पहले आपको यह बता दें कि बॉलीवुड के सांवरिया के जन्मदिन का जश्न बीती रात ही शुरू हो गया फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मिलकर रणबीर ने अपने घर पर 42 वें जन्मदिन का वेलकम किया तो आरके के इस मिडनाइट बर्थडे बैच में शामिल होने खास तौर से वास्तु पहुंचे बर्थडे बॉय के बेस्ट फ्रेंड आकाश अंबानी.

जी हां 11 करोड़ की रेड फरारी में सवार होकर आकाश अपने लंबे चौड़े काफिले के साथ रणबीर और आलिया के घर पहुंचे बता दें कि अक्सर आकाश रणबीर आलिया के साथ पार्टी करने के लिए उनके घर पहुंचते हैं और इस बार तो रणबीर के जन्मदिन का मौका है ऐसे में आकाश अपने बेस्ट फ्रेंड को जन्मदिन की बधाई देने देर रात उनके घर आए लाडले बेटे के जन्मदिन का मौका हो तो नीतू कपूर कैसे पीछे रहती रणबीर के मिडनाइट बर्थडे बैश में नीतू कपूर भी शामिल हुई पार्टी खत्म होने के बाद नीतू कपूर वास्तु बिल्डिंग के बाहर स्पॉट हुई नीतू के चेहरे पर छाई.

बड़ी सी स्माइल उनके दिल की खुशी जाहिर कर रही थी रणबीर के करीबी दोस्त अर्जुन कपूर भी इस मिडनाइट बर्थडे बैच का हिस्सा बने बता दें कि 27 सितंबर को अर्जुन की दादी निर्मल कपूर के 90 वें जन्मदिन का मौका था घर के सबसे सीनियर सदस्य के जन्मदिन के मौके पर अनिल कपूर का पूरा परिवार एकजुट हुआ था हालांकि घर की पार्टी को छोड़ अर्जुन रणबीर के मिडनाइट बर्थडे बैश का हिस्सा बने रणबीर को अपनी बड़ी दीदी रिधिमा कपूर से भी जन्मदिन की खास बधाई मिली है.

छोटे भाई को बर्थडे विश करते हुए रिधिमा ने कई अनसीन तस्वीरों से बना एक बेहद प्यारा वीडियो अपने इ स्टोरीज में शेयर किया है जिसमें भाई-बहन के क्यूट मूवमेंट्स को शामिल किया गया है इस वीडियो को शेयर करते हुए रिधिमा ने लिखा है जन्मदिन की बधाई मेरे छोटे भाई जो अब छोटा नहीं रहा.

तुम्हें बहुत सारा प्यार रिधिमा के इस इं स्टोरी को नीतू कपूर ने भी अपने इं स्टोरी सेक्शन में शेयर किया है जानकारी के लिए बता दें कि रणबीर अपनी बुआ रीमा जैन के साथ अपनी बर्थ डेट शेयर करते हैं आज ही रणबीर की बुआ रीमा जैन का भी जन्मदिन है ऐसे में कपूर खानदान में आज डबल सेलिब्रेशन का मौका है.

Leave a Comment