जब ऐश्वर्या राय ने विवेक ओबेरॉय के साथ सलमान खान की बर्बादियों का जश्न ऐसे मनाया..

सलमान खान का करियर उस वक्त पूरी तरह डैमेज हो गया था जब एक तरफ सलमान खान के ऊपर ऐश्वर्या राय ने अब्यूड़ोस मान के साथ फिल्में ऑफर नहीं की जाए वहीं दूसरी तरफ विवेक ऑब्रॉय ने सलमान के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी और सलमान को लेकर उन्होंने कई चीजों के खुलासे किए कि सलमान ने उन्हें गालियां दी बहुत सारी ट्रेसेस के साथ सलमान ने कबूला है कि उनके रिलेशनशिप रहे हैं.

इन दोनों के इन स्टेटमेंट्स की वजह से सलमान का करियर ऑलमोस्ट खत्म हो गया था और यह वो टाइम था जब बाहर से भी सलमान के ऊपर काफी केसेस हुए थे सलमान के ऊपर हिटन रन केस चल रहा था हिरण कांड वाला भी केस तभी हुआ था सलमान सभी तरफ से फंस गए थे.

और सलमान के करियर को सबसे बड़ा नुकसान पहुंचाने के बाद ऐश्वर्या और विवेक ऑब्रॉय नेने क्या किया था इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है आज सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐश्वर्या विवेक ऑब्रॉय और ऐश्वर्या की मदर की एक वीडियो वायरल हो रही [संगीत] है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या आगे चल रही है और विवेक ऑब्रॉय पीछे ऐश्वर्या के उनकी मदर के साथ खड़े हैं और बात कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो कांस फिल्म फेस्टिवल की है और ऐश्वर्या कांस फिल्म फेस्टिवल में अपनी मदर के साथ विवेक ऑब्रॉय को भी लेकर गई थी यह भी बताया जा रहा है कि ये जो वीडियो है यह उस टाइम की है जब विवेक ऑब्रॉय ने सलमान के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की ही थी और उसके बाद ये सभी लोग कांस फिल्म फेस्टिवल में गए थे सोशल मीडिया पर अब लोगों ने जब यह वीडियो देखी है तो लोगों को सलमान के लिए सिंपैथी हो रही है.

एक तरफ वो लोग हैं जो कह रहे हैं कि सलमान का करियर ऑलमोस्ट डैमेज करके ये लोग आराम से अपनी जिंदगी जी रहे थे वहीं दूसरी तरफ लोग यह देखकर हैरान है कि कैसे ऐश्वर्या ने पब्लिकली कभी भी विवेक ऑब्रॉय से अपना रिश्ता कबूला नहीं था लेकिन उसके बावजूद विवेक ऑब्रॉय से उनका रिश्ता काफी स्ट्रांग था यह वीडियो अपने आप में प्रूफ करता है खैर उस टाइम सलमान के साथ जो कुछ भी हुआ हो.

लेकिन आज तो विवेक ऑब्रो यही कहते हैं कि सलमान की वजह से ही उनका करियर खराब हुआ है इनफैक्ट हाल ही में आइफा अवार्ड फंक्शन में विवेक ऑब्रॉय ने शाहरुख को कहा कि आप अपनी पावर दूसरों की पावर बढ़ाने के लिए यूज करते हो लोगों का कहना है कि विवेक ने इस स्टेटमेंट के जरिए सलमान को ताना कसा है.

Leave a Comment