आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता ने अपने पिता को खो दिया है रीना दत्ता के पिता की डेथ की खबर के बाद रीना और आमिर खान के परिवार वाले रीना से मिलने उनके घर गए देखा गया कि आमिर खान जुनैद ईरा भी मिलने पहुंचे इसी बीच सबसे ज्यादा जिक्र हुआ एक्ट्रेस फातिमा सना शेख का फातिमा सना शेख आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता के घर स्पॉट हुई.
और हैरान करने वाली बात यह थी कि फातिमा सना शेख आमिर खान की बहन के साथ रीना दत्ता से मिलने पहुंची सोशल मीडिया पर फातिमा सना शेख की यह वीडियो वायरल हो रही है और इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि फातिमा सना शेख आमिर खान से ही नहीं बल्कि आमिर के परिवार के भी बेहद क्लोज है आपको बता दें कि फातिमा का आमिर की एक्स वाइफ से मिलना इसलिए सुर्खियों में है.
क्योंकि एक टाइम पर आमिर खान और फातिमा सना शेख का नाम जुड़ा था आमिर खान ने जब किरण राव के साथ डिवोर्स की अनाउंसमेंट की थी तब कई ऐसी रिपोर्ट्स आई थी में यह दावा किया गया था कि फातिमा सना शेख के कारण ही आमिर और किरण में प्रॉब्लम हुई आमिर खान और फातिमा का अफेयर चल रहा है हालांकि फातिमा सना शेख उस इंसीडेंट के बाद हमेशा लो प्रोफाइल मेंटेन किए हुए हैं वह बस अपना काम करती है.
और बहुत कम टाइम वो मीडिया के सामने आती है इनफैक्ट आमिर खान की बेटी आयरा की जब शादी हुई थी तब भी फातिमा नजर नहीं आई थी तब लोगों को हैरानी हुई थी कि फातिमा क्यों इस शादी में नहीं पहुंची है खैर फातिमा ने पूरी कोशिश की कि वोह आमिर के सर्कल से और आमिर के नाम से दूर रहे लेकिन अब जब दुख में व आमिर के परिवार के पास गई तो एक बार फिर से लोग यही चर्चा करने लगे.