फ्लॉप हो रही सिकंदर फिल्म को बचाने के लिए सलमान ने उठाया जोख़िम।

ईद हो और सलमान खान की फिल्म रिलीज हो फिर तो सलमान के फैंस की उम्मीद रहती ही है कि सलमान अपने फैंस के बीच आएंगे उन्हें ईद विश करेंगे अपने उसी पुराने स्टाइल में जिस स्टाइल में वह अपनी बालकनी से फैंस को मिला करते थे आज ईद के दिन भी सलमान के घर के बाहर भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई हालांकि अब सलमान के घर के बाहर की सिचुएशन वैसी नहीं है जैसी पहले हुआ करती थी लॉरेंस बिश्नोई ने जब से सलमान के घर पर फायरिंग की है उसके बाद पुलिस की सिक्योरिटी बहुत ज्यादा बढ़ गई है और लोगों को वहां पर रुकने नहीं दिया जाता है.

अक्सर रास्ता बंद होता है या पुलिस लोगों को हटा देती है लेकिन आज ईद के मौके पर सलमान खान के घर के बाहर सलमान से ईदी के उम्मीद में उनके फैंस उनके घर के बाहर इकट्ठे रहे और फैंस को ईद उस वक्त मिल गई जब अपनी बालकनी से सलमान खान फैंस के बीच आए हालांकि इस बार यह जो फैंस के साथ सलमान की मुलाकात थी थोड़ी अलग थी हर बार सलमान की बालकनी का पर्दा ऊपर होता है और सलमान खुले में अपने फैंस से ईद के दिन उन्हें ईद विश करते हैं वेव करते हैं.

लेकिन आज भाईजान ने एक बुलेट प्रूफ ग्लास के पीछे से अपने फैं से मुलाकात की इस दौरान सलमान खान अपने फैंस के सामने वेव करते नजर आए और कैमरा पर्सन को इशारों इशारों में पूछते नजर आए कि फोटो हो गई अब बस अब मैं जाऊं कुछ इस तरह के इशारों में अपने लोगों से सलमान बात करते नजर आए.

इस दौरान सलमान के साथ उनकी भांजी आयत भी नजर आई और पीछे उनके जीजा भी थे जो सलमान के वीडियोस निकाल रहे थे सोशल मीडिया पर अब सलमान की ये वीडियोस वायरल हो रही है और सलमान को लेकर लोगों के दो तरह के रिएक्शन आए एक तरफ वो लोग जो ये कह रहे थे कि ये टाइगर है हमारी इंडस्ट्री का जिसे की धमकी की वजह से अब बुलेट प्रूफ ग्लास के पीछे से अपने फैंस को मिलना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जो यह कह रहे हैं कि सिकंदर फिल्म का प्रमोशन का इतना ज्यादा प्रेशर है और फिल्म को हिट करवाना इतना जरूरी है कि सलमान को इतनी के बीच भी यह रिस्क लेनी पड़ी और अपने फैंस के बीच आना पड़ा.

Leave a Comment