सेट पर लेट आने के लिए गोविंदा बदनाम इसलिए हुए क्योंकि उनके बारे में बहुत लिखा गया बहुत छापा गया बाकी कई ऐसे एक्टर्स हैं जो लेट आने में गोविंदा के भी बाप है और इसी में से एक एक्टर है सलमान खान ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सलमान खान को लेकर रिसेंटली एक आरजे ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे जिस दिन सलमान खान से उनका इंटरव्यू लेने के लिए शेड्यूल था.
सलमान खान टाइम से 7 घंटे लेट पहुंचे इस इंटरव्यू में इस आरजे ने अमिताभ बच्चन और सलमान खान की पंक्चुअलिटी के बारे में बात करते हुए कहा कि जिस दिन अमिताभ बच्चन का इंटरव्यू था उस दिन हम बहुत नर्वस थे और पूरे ऑफिस वाले काफी नर्वस फील कर रहे थे अमिताभ बच्चन इंटरव्यू के टाइम शेड्यूल से 15 मिनट पहले हमारे ऑफिस पहुंच गए और अमिताभ जो इतने बड़े सुपर स्टार है वो महज दो लोगों के साथ हमारे ऑफिस में आए और बहुत शानदार तरीके से उन्हों ने इंटरव्यू दिया वहीं जिस दिन सलमान खान का इंटरव्यू था.
तो सलमान खान ने पूरे 7 घंटे वेट करवाया और तो और सलमान के साथ उनका एक पूरा सर्कल चलता है सलमान के साथ काफी लोग मौजूद रहे उनकी पीआर टीम और बाकी टीम्स भी इस इंटरव्यू के दौरान मौजूद रही हालांकि इस आरजे का कहना है कि सलमान लेट इसलिए हुए क्योंकि सलमान एक बिजी आदमी है उनका शेड्यूल काफी पैक्ड रहता है ऐसे में उनकी हर चीज लेट चलती रहती है तो वो लेट हो जाते हैं.
लेकिन 7त घंटे लेट कुछ ज्यादा ही हो जाता है यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान के लेट आने की बात किसी ने कही हो इससे पहले कुबरा सेट बता चुकी है कि कैसे मॉर्निंग शिफ्ट में सलमान खान लंच टाइम पर आते थे और जेसन शाह जिन्होंने सलमान के साथ पार्टनर फिल्म में काम किया था उन्होंने कहा था कि सलमान खान सेट पर लेट आते थे और तो और हाल ही में इमरान हाशमी ने खुलासा किया था कि उन्होंने जब सलमान खान के साथ टाइगर 3 में काम किया तो सलमान का शेड्यूल उनके हिसाब से चलता था शीट के हिसाब से नहीं चलता था.