हिंदू पिता की बेटी है ये एक्ट्रेस,फॉलो करती है इस्लाम। 27 साल बड़े डिवोर्सी एक्टर संग जुड़ा था नाम!…

कश्मीर के ब्राह्मण परिवार में हुआ उस हसीना का जन्म मां रखती है मुस्लिम परिवार से ताल्लुक ना हिंदू ना इस्लाम किसी धर्म में नहीं है उस हसीना की आस्था फिल्मों से ज्यादा होती है निजी जिंदगी की चर्चा 32 साल की एक्ट्रेस का 27 साल बड़े एक्टर से जुड़ा था नाम यह हसीना कोई और नहीं बल्कि दंगल गर्ल फातिमा सनाश शेख है 32 साल की हो चुकी फातिमा ने यूं तो अपना करियर महज 5 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड एक्टर शुरू किया था दंगल समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी फातिमा अपनी एक्टिंग से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं वजह है दो अलग-अलग धर्मों के माता-पिता होने के बावजूद भी फातिमा का किसी भी धर्म में आस्था ना रखना.

हिंदू ब्राह्मण पिता और मुस्लिम मां होने के बाद भी फातिमा खुद को नास्तिक मानती है बता दें कि फातिमा सना शेख का जन्म जनवरी 1992 को हैदराबाद तेलंगाना में हुआ था हालांकि 32 साल की हो चुकी फातिमा मुंबई में पली पड़ी है आपको जानकर हैरानी होगी कि फातिमा के पिता हिंदू हैं उनके पिता विपिन शर्मा जम्मू के ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं जबकि उनकी मां राज तबस्सुम श्रीनगर के मुस्लिम परिवार से हैं हिंदू परिवार से होने के बाद भी फातिमा के पिता विपिन शर्मा ने अपनी पत्नी पर धर्म बदलने का दबाव नहीं डाला था कहा जाता है कि फातिमा के के घर में इस्लाम धर्म को माना जाता है.

और इसी वजह से विपिन शर्मा और तबस्सुम ने अपनी बेटी का नाम हिंदू धर्म के अनुसार ना रखकर फातिमा सना शेख रखा था फातिमा का नाम उनसे उम्र में 27 साल बड़े एक्टर आमिर खान के साथ जुड़ चुका है यहां तक कि साल 2021 में जब आमिर ने अपनी दूसरी बीवी किरण राव से तलाक का ऐलान किया तब भी इसके पीछे की वजह फातिमा सना शेख को ही बताया गया था बता दें कि साल 2 16 में फातिमा ने आमिर खान के साथ फिल्म दंगल में काम किया था इस फिल्म में फातिमा ने एक्टर की बेटी का रोल प्ले किया था आमिर के साथ दंगल के बाद फातिमा उनके साथ फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में भी नजर आई थी.

दोनों फिल्मों में काम करने के बाद इन दोनों की रोमांस की खबरें फैली थी काम करते-करते दोनों के बीच लिंकअप की अवाए फैलने लगी खबरों की माने तो दंगल फिल्म की शूटिंग के समय से ही दोनों के बीच कुछ चल रहा था इस दौरान से ही बी टाउन के गलियारों में आमिर और फातिमा के बीच अफेयर की खबरें भी उड़ी थी बाद में जब आमिर खान ने किरण राव के साथ अपने तलाक का ऐलान किया था तो फातिमा बुरी तरह से विवादों में घिर गई थी आमिर और किरण की शादी टूटने का जिम्मेदार फातिमा को ठहराया गया कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी दावा कर दिया गया था.

कि आमिर खान फातिमा के साथ तीसरी शादी करने वाले हैं हालांकि खबरें अवाए ही साबित हुई आमिर खान के परिवार के साथ फातिमा की नजदीकियां भी किसी से छिपी नहीं है आमिर के परिवार के हर फंक्शन में फातिमा हिस्सा बनी नजर आती है हालांकि इस साल जब आमिर ने बेटी आयरा खान की शादी की तो आयरा और नूपुर के किसी भी फंक्शन में फातिमा शामिल नहीं दिखी थी जिसके बाद सवाल पूछा जाने लगा था कि आमिर ने अपनी करीबी दोस्त फातिमा को बेटी की शादी में इनवाइट क्यों नहीं किया.

Leave a Comment