सलमान खान की आनेवाली 2 फिल्मे तूफान उठा देगी।

सलमान खान इन दिनों सिकंदर की रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं खबर थी कि सिकंदर के बाद सलमान एटली के साथ कोलैबोरेट करेंगे उनकी फिल्म A6 पर काम शुरू करेंगे मगर तमाम कोशिशों के बावजूद भी इस फिल्म के लिए सलमान और एटली साथ नहीं आ पाए अब रिपोर्ट्स हैं कि सलमान अपनी अगली फिल्म के लिए एक और धांसू डायरेक्टर के साथ काम कर सकते हैं पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स साउथ के फिल्म मेकर्स के साथ कोलैबोरेट कर रहे हैं फिर चाहे वो शाहरुख खान हो या वरुण धवन सलमान ने खुद सिकंदर में एआर मुर्गदास के साथ काम किया है जो साउथ के बड़े डायरेक्टर हैं.

अब फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान तमिल फिल्म आमरण के डायरेक्टर राजकुमार पीरिया सामी के साथ मीटिंग्स कर रहे हैं अगर सब कुछ ठीक रहा तो सलमान की अगली मास एक्शन फिल्म को राजकुमार ही डायरेक्ट करेंगे राजकुमार ने 2024 में शिवा कार्तिकेय एंड साई पल्लवी के साथ आमरण बनाई थी इस एक्शन ड्रामा फिल्म को लोगों का बढ़िया रिस्पांस भी मिला था फिल्मफेयर ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट छापी जिसमें बताया गया अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई फाइनल कॉल नहीं लिया गया है मगर राजकुमार ने सलमान के साथ कई मीटिंग्स की है उन्होंने सलमान खान को स्टोरी भी नरेट कर दी है जो लोग इस नरेशन का हिस्सा थे उनका कहना है कि सलमान को यह कहानी पसंद भी आई मगर अभी तक सलमान ने इस फिल्म को हां नहीं कहा है जिस तासीर की फिल्में राजकुमार बनाते हैं.

उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि सलमान के साथ वो बिग बजट और मैसिव स्केल की एक्शन फिल्म ही बनाएंगे जिसमें कई तगड़े फाइट सीक्वेंस होंगे साथ ही फिल्म का एक इमोशनल एंगल भी होगा बाकी पिक्चर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद इस प्रोजेक्ट से जुड़ी डिटेल्स धीरे-धीरे बाहर आना शुरू होंगी इसके अलावा सलमान खान जल्द ही एक और फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं जिसमें उनके साथ संजय दत्त भी नजर आएंगे बीते दिनों हमने आपको इस खबर की जानकारी भी दी थी अब सलमान ने खुद इस बात को कंफर्म भी किया है सिकंदर के प्रमोशनल इवेंट में सलमान ने इस प्रोजेक्ट पर और बड़े स्टार्स के साथ कोलैबोरेशन करने पर बात की कहा आजकल एक्टर्स बहुत असुरक्षित हो गए हैं मैंने किसी को फिल्म ऑफर की थी जिसमें कई सारे एक्टर्स को एक साथ कास्ट किया जाना था मगर उन एक्टर्स ने साथ काम करने से मना कर दिया हम यानी कि सलमान और संजय मल्टीकास्ट फिल्म में काम करने जा रहे हैं क्योंकि हमारे लिए हमारे फैंस ज्यादा मायने रखते हैं.

हम साथ मिलकर एक हिट फिल्म देंगे हमने 100 200 दिनों तक साथ काम किया है और हम बहुत अच्छे दोस्त हैं सलमान ने एज गैप वाली बातों पर भी चर्चा की बोले अगर मैं अनन्या या जानवी के साथ काम करना चाहूं तो लोग इसे मेरे लिए मुश्किल कर देते हैं वो एज गैप की बातें करने लगते हैं मैं उनके साथ यह सोचकर काम करना चाहता हूं कि ये उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर होगा सलमान ने सिकंदर के प्रमोशन के दौरान रश्मिका वंदना के साथ भी एज गैप पर बात की थी .

उन्होंने मजाकमज़ाक में कहा था कि जब हीरोइन को कोई प्रॉब्लम नहीं है हीरोइन के पापा को कोई प्रॉब्लम नहीं है तो लोगों को क्या दिक्कत है खैर अब 30 मार्च को सिकंदर रिलीज हो रही है देखना होगा कि जनता को सलमान खान और रश्मिका की जोड़ी और केमिस्ट्री कितनी पसंद आती है.

Leave a Comment