नेहा कक्कड़ के हाल ही में हुए ऑस्ट्रेलिया टूर को लेकर काफी हंगामा हुआ यह हंगामा शुरू तब हुआ जब 23 मार्च को नेहा कक्कर को मेलबर्न में परफॉर्म करना था 7:30 बजे नेहा कक्कर की परफॉर्मेंस थी लेकिन वो स्टेज पर ढाई घंटे देरी से आई और 45 मिनट से परफॉर्म करके चली गई इस दौरान नेहा कक्कड़ जब स्टेज पर आई तो ऑडियंस ने उन्हें काफी खरी-खरी सुनाई और कहा कि यह तुम्हारा इंडिया नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया है तुम इतनी लेट आई जाओ वापस इंडिया इसके बाद नेहा को स्टेज पर रोना आ गया और जैसे-तैसे उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस शुरू की आखिर ऐसा क्या हुआ कि नेहा कक्कड़ लेट आई यह सवाल सबके मन में था इस सवाल का आंसर खुद नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कर ने दिया यह कहते हुए कि ऑर्गेनाइजर्स का काम ठीक नहीं था हमें एयरपोर्ट से लाने के लिए गाड़ियां नहीं थी खाना नहीं दिया गया प्रॉपर रहने की व्यवस्था नहीं थी और साउंड चेक भी नहीं हुआ जिसके चलते यह सारी देरी हुई नेहा कक्कड़ ने यह तक कहा कि उन्होंने इस शो के लिए फ्री में परफॉर्म किया है.
उनकी ऑडियंस के लिए बाकी उनके लिए यह शो का एक्सपीरियंस काफी खराब था वेल यह तो कहानी थी जो नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ की तरफ से आई लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया मेंटो को जिस प्रोडक्शन हाउस ने ऑर्गेनाइज किया था उस प्रोडक्शन हाउस ने अपना स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें उन्होंने नेहा कक्कड़ और उनकी टीम पर नखरे करने के आरोप लगाए हैं.
बीट्स प्रोडक्शन जिन्होंने नेहा क कक्कड़ के इस पूरे टर को ऑर्गेनाइज किया था उन्होंने बताया कि नेहा कक्कड़ टाइम टाइम पर नखरे दिखाती रही इनिशियली हमने नेहा कक्कड़ को 65 लाख की पेमेंट दे दी थी उसके बाद जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़नी थी तभी इंडिया से उन्होंने कॉल किया कि अभी के अभी 25 लाख दो नहीं तो हम फ्लाइट पे नहीं चढ़ प्रोड्यूसर्स ने 25 लाख की भी व्यवस्था की उसके बाद नेहा कक्कड़ जब ऑस्ट्रेलिया पहुंची तो वहां पर उनके नखरे हर चीज को लेकर बढ़ते गए नेहा ककड़ के शो प्रोड्यूस स ने एक-एक चीज की डिटेल अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है एक पूरी शीट शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि नेहा कक्कड़ और उनकी टीम के लिए कितना पेमेंट किया गया है उनके होटल पे उनके फूड रहने को लेकर और आने जाने को लेकर इसके अलावा नेहा कक्कड़ ने जो आरोप लगाया था कि उनके लिए गाड़ियों की व्यवस्था नहीं थी तो एक वीडियो भी प्रोड्यूसर्स ने शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ और उनकी टीम के लिए गाड़ियों की लाइन लग गई थी और नेहा कक्कर खुद उस गाड़ी में बैठकर जाती नजर आ रही है.
प्रोड्यूसर्स ने कहा कि मेलबर्न में नेहा कक्कड़ का शो जिस वेन्यू पर था वहां पर 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी हमने टिकट्स नेहा कक्कड़ के नाम पर बेचे थे और महज 700 टिकट्स की ही बुकिंग आई अब नेहा कक्कड़ होटल में थी और शो से पहले इस बात पर ड़ गई कि पूरे वेन्यू को फुल करो मुझे तो फुल शो दिखाना है क्योंकि कैमरा होंगे सोशल मीडिया पर भी ये वीडियोस जाएगी तो जब तक पूरा शो फुल नहीं होगा मैं स्टेज पर नहीं आऊंगी अभी के अभी इस शो को पूरा फिल अप और सोल्ड आउट बताओ नहीं तो मैं नहीं आऊंगी प्रोड्यूसर्स का कहना था कि नेहा कक्कड़ को सोशल मीडिया पर अपनी फेक स्टारडम दिखानी थी इसीलिए नेहा कक्कड़ ने यह सारे नाटक किए और तो और 45 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए नेहा कक्कड़ हमसे 50 से लाख मांग रही थी जो कि जायज नहीं है .
प्रोड्यूसर्स का आरोप है कि नेहा कक्कड़ के इस इवेंट में प्रोड्यूसर्स को खुद को 45 करोड़ रपए से ज्यादा का लॉस हुआ है कुछ इस तरह की पोले उन्होंने नेहा कक्कड़ और उनके टीम की खोली है हालांकि अब इनमें कितनी स चाई है यह तो तब ही पता चलेगा जब नेहा कक्कड़ अब प्रोड्यूसर्स के आरोपों का जवाब देंगी