क्या सैफ अली खान पर नजर रखती थी अमृता सिंह इनसिक्योर और शक की बीवी थी एक्ट्रेस पति को पीटने की भी इच्छा की थी जाहिर अमृता अपने दौर की बेहतरीन अदाकारा हों में से एक है फिल्मी पर्दे पर तो वह हमेशा ही हिट रही हैं लेकिन उनकी असल जिंदगी बहुत ज्यादा खुशहाल नहीं थी सैफ अली खान से शादी के बाद उनका तलाक हो गया तो चलिए जानते हैं इन दोनों के बीच के इस अनसुने किस्से के बारे में बात तब की है जब शादी के कुछ ही साल बाद अमृता सिंह पति सैफ अली खान के साथ सिमी ग्रेवाल के चैट शो में पहुंची थी.
तब सिमी ग्रेवाल ने अमृता से पूछा था कि क्या आउटडोर शूट्स लोकेशंस खतरनाक होती हैं क्या वह कभी सैफ के साथ उनकी किसी फिल्म के आउटडोर शूट पर साथ गई हैं जवाब में अमृता ने कहा था क्या आप मुझे यह बताने की कोशिश कर रही हैं कि अगर आप महिलाएं हर समय वहां होती तो कुछ नहीं होता आप जानती हैं कि क्या होता हम खुद को बेवकूफ नहीं बना सकते महिलाओं को खुद को बेवकूफ बनाना बंद करना होगा क्या आप सच में मानती हैं.
कि पति पर नजर रखकर आप उसे चीट करने से रोक सकती हैं अमृता ने आगे कहा था एक महिला द्वारा अपने पति पर नजर रखना और यह सोचना कि वह ऐसा करने से वह उसे धोखा नहीं देगा तो यह सरासर बेइज्जती है अमृता ने कहा इसमें कोई मजा नहीं है मेरा मतलब कि एक महिला के रूप में मैं ऐसा करना आपके लिए कितना अपमानजनक है मुझे लगता है कि लोकेशन पर बैठकर यह कहना कि वह ऐसा है ही नहीं यह ऐसा नहीं है नहीं वह ऐसा नहीं है वह मुझे धोखा नहीं दे रहा.
क्योंकि मैं यहां हूं मेरा मतलब कि यह और भी बुरा है अमृता ने आगे कहा एक आदमी पत्नी के सामने उसे चीट नहीं करेगा पर कोई गारंटी नहीं है कि वह उसे पीठ पीछे धोखा ना दे इसलिए पति पर नजर रखना उसे देखना कि वह क्या कर रहा है क्या नहीं और सेट पर पीछे-पीछे जाना यह सब अपमानजनक है अमृता ने इसी इंटरव्यू में यह बात भी कबूली थी कि वह सेफ को लेकर इनसिक्योर थी.
अमृता ने खुलासा किया था कि उनकी और सेफ की खूब लड़ाइयां होती थी उन्होंने बहुत ही मुश्किल समय देखा है अमृता ने कहा था अगर मैं कहूं कि मुझे इनसिक्योरिटी नहीं होती थी तो यह झूठ होगा हमारे बीच दिक्कतें रही हैं झगड़े हुए हैं अमृता ने आगे कहा मुझे लगता है कि एक महिला के लिए असुरक्षित महसूस करना सामान्य बात है मैं रोई लड़ी वह सब चीजें की जो एक महिला करती है मैं सेफ का सिर फ्राइंग पैन से फोड़ देना चाहती थी.
आपको बता दें कि एक समय था जब सैफ अली खान और अमृता सिंह बॉलीवुड के पॉपुलर कपल थे दोनों की लव स्टोरी और फिर शादी ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था अमृता उम्र में सैफ अली खान से 12 साल बड़ी थी सैफ अली खान खान ने माना था कि उन्होंने जल्दबाजी में ही शादी की थी शादी से दो दिन पहले ही सैफ और अमृता ने तय किया था कि उन्हें हमेशा साथ रहना है.
शादी करने के बाद सैफ ने मां शर्मिला को बताया था कि उन्होंने अमृता से शादी कर ली है और इस बात से शर्मिला को बड़ा झटका लगा था फिर यह कपल दो बच्चों बेटी सारा और बेटे इब्राहिम के पेरेंट्स बने लेकिन शादी के 13 साल बाद ही इस कपल का तलाक हो गया था तलाक की वजह अमृता का सेफ के पेरेंट्स के साथ खराब बर्ताव बताया गया था वहीं सैफ अली खान ने अमृता पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे.