जुड़ा 7 जन्मों का साथ अब दिवाली मनाएंगे एक साथ, इन जोडिओ की है पति संग पहली दिवाली..

देश भर में दिवाली का माहौल है चारों तरफ दियों की रोशनी और पटाखों का शोर है विसाल 2024 बॉलीवुड के लिए बेहद ही खास रहा है कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जिन्होंने अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांधा बीटाउन के नए नवेले जोड़ों की यह पहली दिवाली है और फैंस भी उनके दिवाली सेलिब्रेशन के लिए खूब एक्साइटेड है आखिर दिवाली कैसा त्यौहार है जो हर कोई मिलजुलकर मनाता है हर तरफ खुशहाली भरा माहौल होता है लोग एक दूसरे को मिठाइयां बांटते हैं नए कपड़े पहनते हैं और यह पर्व तब और खास हो जाता है जब यह आपके साथी संग पहला त्यौहार हो अनंत राधिका से लेकर पुलकित कृति तक बी टाउन के कई ऐसे सितारे हैं जिनकी यह पहली दिवाली होगी आइए आपको बताते हैं.

बॉलीवुड के ऐसे कौन से स्टार्स हैं जो शादी के बाद मना रहे हैं पहली दिवाली सबसे पहले लिस्ट में नाम आता है देश के सबसे नामचीन बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहु राधिका मर्चेंट का अंबानी परिवार अपनी शानो शौकत के लिए हमेशा चर्चा में रहता है अनंत राधिका की ग्रांड वेडिंग फेस्टिविटीज से लेकर गणेश उत्सव तक अंबानी परिवार ने हर त्यौहार को ग्रैंड तरीके से मनाया है.

ऐसे में अब लोगों को अनंत राधिका की दिवाली सेलिब्रेशन का भी बेसब्र से इंतजार है 23 जून 2024 को सोनाक्षी ने अपने घर में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संघ प्राइवेट वेडिंग की थी दूसरे धर में शादी करने के चलते सोनाक्षी खूब चर्चा में रही हालांकि सोनाक्षी और जहीर ने धर्म की परवाह ना करके अपने प्यार को शादी के मुकाम तक पहुंचाया हाल ही में कपल ने अपना पहला करवा चौथ भी मनाया था जिसमें सोनाक्षी का लुक फैंस को बेहद पसंद आया था तो अब उनके फैंस उनके पहली दिवाली के लुक को लेकर भी एक्साइटेड है.

कृति करबंदा और पुलकित सम्राट ने 15 मार्च 2024 को अपने रिलेशनशिप को शादी के बंधन में बांधा था कपल ने मानेसर के रिजॉर्ट में फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी की थी बीते दिनों इस कपल ने अपने पहले करवा चौथ की पिक्स को सोशल मीडिया पर क्यूट कैप्शन के साथ शेयर किया था तो अब फैंस को उनकी दिवाली सेलिब्रेशन की झलक देखने का भी बेसब्र से इंतजार है गोविंदा की भांजी ने 25 अप्रैल 2024 को बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी की थी.

हाल ही में उन्होंने अपने ग्रांड करवा चौथ सेलिब्रेशन की वीडियो शेयर की थी जो कि सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी की गई और अब आरती के फैंस उनकी पहली दिवाली के ग्रैंड सेलिब्रेशन का इंतजार कर रहे हैं बात करें रखल प्रत और जैकी की तो यह कपल 21 जनवरी 2024 को शादी के बंधन में बंधा था 3 साल डेट करने के बाद कपल ने अपने प्यार को शादी तक पहुंचाया तो कपल ने अपना पहला करवा चौत बेहद ही खास तरीके से बनाया था दोनों लाल रंग के जोड़े में नजर आए थे.

और अब फैंस इनके दिवाली लुक के लिए भी बेहद एक्साइटेड है अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने बेहद ही सिंपल तरीके से सितंबर 20224 में साउथ के 500 साल पुराने मंदिर में शादी की और अब कपल की यह पहली दिवाली है टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस सुरभी ने 2 मार्च को जयपुर में धूमधाम से अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी की थी कपल ने हाल ही में अपना पहला करवा चौत अनोखे अंदाज में मनाया जिसकी झलकियां उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की सुरवी और कर के साथ-साथ उनके फैंस भी उनकी पहली दिवाली को लेकर बेहद एक्साइटेड है.

Leave a Comment