कैसे बनी तीसरी बीवी, कैसे हुई पहली मुलाकात ? जानिए पूरा सच..

अनुपमा फीम रूपाली गांगुली इन दिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों में है उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने दावा किया है कि रूपाली ने उनके पेरेंट्स का घर तोड़ा ईशा ने यह दावा भी किया कि रूपाली से शादी करने से पहले उनके पिता बिजनेसमैन अश्विन के वर्मा दो बार शादी कर चुके थे इस हिसाब से रूपाली अश्विन की तीसरी बीवी है लेकिन क्या जानते हैं कि रूपाली और अश्विन की पहली मुलाकात कहां हुई.

और कैसे दोनों शादी की दहलीज तक पहुंचे अगर नहीं तो उस वीडियो को अंत तक जरूर देखें नमस्कार मैं हूं सुकृति रॉय चैटर्जी और बोल स्काई में आप सभी का स्वागत है रूपाली गांगुली ने एक पॉडकास्ट के जरिए अपनी लव स्टोरी शेयर की थी उन्होंने बताया था कि अश्विन के वर्मा भारत में एक ऐड फिल्म बनाने आए थे और उन्होंने 100 से 150 तस्वीरों में से उनकी तस्वीर को सेलेक्ट किया था वहीं उन्होंने यानी कि अश्विन ने कहा वह बंगाली हैं पागल हैं.

उसने अपना काम छोड़ दिया है उस वक्त मैंने काम छोड़ दिया था और मैं कैटरिंग कॉलेज जॉइन कर रही थी क्योंकि मैं फिल्म इंडस्ट्री से बेहद निराश हो चुकी थी इसके बाद रूपाली कहती हैं फिर मैं 60 साल की महिला के रूप में ड्रेस अप हुई जब इस लोक में मैं अश्विन के सामने गई तो उनकी पहली लाइन थी कि तुम्हारे जैसे किसी इंसान के साथ मुझे बूढ़ा होने में कोई हर्ज नहीं है मैंने सोचा कि इतना लंबा और अच्छा दिखने वाला वह आदमी मेरे साथ फलो ट कर रहा है.

उसके बाद हमने बात करना शुरू किया हमने आईएसडी कॉल पर जो पैसे खर्च किए वह पागलपन था हम लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे हमने दोस्ती से शुरुआत की और फिर शादी कर ली उसने मुझे प्रपोज भी नहीं किया था उसने बस इतना कहा था ठीक है चलो शादी कर लेते हैं रूपाली गांगुली के मुताबिक उन्होंने अश्विन को उनके पिता से बात करने के लिए कहा रूपाली के पिता मान गए और फिर उन्होंने अश्विन के पेरेंट से बात की और उन्होंने भी हरी झंडी दिखा दी इसके बाद दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज कर ली उस वक्त मैं परवरिश शो कर रही थी.

मैंने अपने प्रोड्यूसर से छुट्टी मांगी और उन्हें बताया कि मैं कल शादी कर रही हूं इसके बाद उन्होंने ऑफ ले लिया रूपाली की माने तो शादी से पहले 12 साल वह और अश्विन अच्छे दोस्त रहे उनके मुताबिक अश्विन ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री में आने के लिए प्रोत्साहित किया वहीं रूपाली और अश्विन ने 6 फरवरी 2013 को बंगाली रीति रिवाज से शादी की.

और 2015 में उनके बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम उन्होंने रुद्रांश रखा वहीं अश्विन की बेटी ईशा ने दावा किया कि उनके पिता ने तीन शादियां की है हालांकि पहली शादी के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है अश्विन की दूसरी शादी 1986 में मिस कर्नाटका का खिताब जीतने वाली सपना वर्मा से हुई जिनसे ईशा वर्मा के अलावा उनकी एक और बेटी है.

Leave a Comment