रेखा संग 17 फिल्मे करने वाले इस एक्टर ने ‘काली और फूहड़’ कहकर उड़ाया था मज़ाक !

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा को आप सभी जानते हैं उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं रेखा ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन से लेकर राजेश खन्ना विनोद खन्ना धर्मेंद्र जितेंद्र आदि सुपरस्टार संग स्क्रीन शेयर किया और कई बेहतरीन फिल्में दी 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में रेखा एक ऐसी एक्ट्रेस के रूप में उभरी जिन्होंने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया था हालांकि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें अपने रूप रंग को लेकर काफी कुछ झेलना भी पड़ा था हालांकि रेखा ने हमेशा लोगों द्वारा दिए गए तानों को इग्नोर किया और बस अपना काम करती रही रेखा आज भी अपने स्टाइल और ग्लैमर से लोगों को हैरान कर देती हैं.

उनकी एवरग्रीन खूबसूरती के चर्चे आज भी होते रहते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे शशि कपूर ने जब पहली बार रेखा को देखा था तो उनका खूब मजाक बनाया था दरअसल एक्टर शशि कपूर ने उन्हें देखते ही मोटी काली और फूहड़ कह दिया था ये सुनते ही एक्ट्रेस शर्मिंदा हो गई थी साथ ही एक्टर ने उनकी काबिलियत पर भी काफी कुछ कहा था मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शशि ने कहा था कि रेखा इंडस्ट्री में कैसे ही अपनी जगह बना पाएंगे वैसे देखा जाए तो शशि कपूर ने शुरू में जो कुछ कहा हो लेकिन बाद में वही थे जिन्होंने रेखा के साथ 17 फिल्में की थी .

खबरों की माने तो साल 1970 में फिल्म सावन भादो रिलीज हुई थी इसी के प्रीमियर पर एक्टर पहुंचे थे वहां उनको रेखा दिखाई दी जि जिन्हे देखकर वोह थोड़े निराश हो गए पहली नजर में वे उनको जरा भी नहीं भाई तब उन्होंने उनके रंग रूप का मजाक बना दिया था.

हालांकि इस पल के 7 साल बाद शशि कपूर ने 1977 में रेखा के साथ कई सारी फिल्में की इसमें फरिश्ता या कातिल चक्कर पे चक्कर और ईमान धर्म समेत कई हिट फिल्में शामिल थी इतना ही नहीं कहा यह भी जाता है कि एक्टर रेखा से इतने इंप्रेस हो गए थे कि वह उन्हें खुद अपनी फिल्मों में साइन करने लगे थे व रेखा से काफी प्रभावित हो गए थे देखते ही देखते 17 फिल्में साथ में कर ली थी.

Leave a Comment