रति अग्निहोत्री की शादी पर बेटे तनुज विरवानी का बड़ा खुलासा, बताया मां-बाप के रिश्ते का हाल…

रति अनि होत्री की शादी पर बेटे तनुज विरवानी ने किया बड़ा खुलासा घरेलू हिंसा से तंग आकर रति ने पति के खिलाफ उठाया था सख्त कदम शादी के 30 साल बाद पति से अलग हो गई थी रति अग्निहोत्री अब मां-बाप के रिश्ते पर बेटे तनुज विरवानी ने तोड़ी चुप्पी बताया रति और अनिल के अलगाव का सच गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री की शादीशुदा जिंदगी में जो तूफान आया था वह किसी से छिपा नहीं है साल 2015 में रति अग्निहोत्री उस वक्त सुर्खियों में छा गई थी जब यह खबरें आई थी कि एक्ट्रेस ने अपनी 30 साल पुरानी शादी तोड़ दी है रति ने बिजनेसमैन पति अनिल विरवानी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और पुलिस कंप्लेन भी दर्ज करवाई थी जिसके बाद खबरें आई कि पति की पिटाई और उनके जुल्मों से तंग आकर रती ने अपनी 30 साल की शादी को खत्म कर लिया है.

हालांकि अब रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी ने अपने मम्मी पापा के रिश्ते पर बड़ा खुलासा किया है तनुज ने रति और अनिल रवानी के अलगाव की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और उनके रिश्ते का सच बताया है तनुज के मुताबिक उनके माता-पिता का तलाक नहीं हुआ है दोनों का रिश्ता अभी भी पहले की तरह ही कायम है हालांकि साल 2015 में रति और अनिल विरवानी की शादी में कुछ मुश्किलें आई थी लेकिन अब सब ठीक है इस बारे में बात करते हुए तनुज ने कहा कि मुझे नहीं पता कि लोग क्यों कहते रहते हैं कि मेरे माता-पिता अलग हो गए हैं उनका तलाक हो गया है मुझे सच बताना होगा मेरे माता-पिता अलग नहीं हुए 2015 से 2016 में उनके वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं थी इसलिए वो उस अवधि के दौरान थोड़े समय के लिए अलग हो गए लेकिन तब से हमने अपने रिश्ते को सुधार लिया है.

और अब वो ठीक है हम एक ही घर में रहते हैं साथ में छुट्टियां मनाते हैं और साथ में खाना भी खाते हैं खास बात तो यह है कि माता-पिता के रिश्ते को फिर से ठीक करने और दोनों को नजदीक लाने में रति के इकलौते बेटे तनुज ने अहम भूमिका निभाई है तनुज ने अपनी जिम्मेदारी के बारे में बात करते हुए कहा कि जब आप इतने लंबे समय तक शादीशुदा होते हैं तो उतार चढ़ाव आते हैं इसलिए वह एक मुश्किल दौर से गुजरते हैं और अब हम यहां है एक निश्चित बिंदु पर खासकर क्योंकि मैं इकलौता बच्चा हूं मेरे लिए उनका दोस्त बनना और उन्हें फिर से एक साथ लाने में मदद करना महत्त्वपूर्ण है और मुझे लगता है कि इसमें सफल रहा अंत भला तो सब भला बता दें कि रति अग्निहोत्री और अनिल विरवानी अब पहले की तरह साथ हैं दोनों अपने रिश्ते की कड़वाहट को भुलाकर किस तरह प्यार से साथ रह रहे हैं इसकी गवाही य तस्वीरें दे रही हैं और अब तो इनके घर में खुशियों भरा मौका आने वाला है जल्द ही तनुज और उनकी पत्नी तानिया जैकब अपने पहले बेबी को वेलकम करने वाले हैं तानिया की डिलीवरी डेट सितंबर में ड्यू है तो अपने पोता या पोती के स्वागत के लिए रति और उनके पति अनिल विरवानी भी सुपर एक्साइटेड.

Leave a Comment