3 अफेयर, बिन शादी प्रेग्नेंट हुई एक्ट्रेस, मां-बाप ने दी थी 3 दिनों की मोहलत, अब जी रही ऐसी ज़िंदगी…

एक नहीं दो नहीं एक्ट्रेस के रहे तीन-तीन अफेयर तो शादी से पहले ही प्रेगनेंसी की दे दी थी खबर एक्स मि सजिया को पेरेंट्स से मिली थी वार्निंग तो तीन दिनों में ही कर ली थी बेस्ट फ्रेंड से वेडिंग जी हां आप भी यही सोच रहे हैं ना कि हम यहां किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं तो यह हसीना कोई और नहीं बल्कि एक्स मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया है जो आज अपना 44 वा जन्मदिन भी सेलिब्रेट कर रही हैं तो नेहा धूपिया का नाम उनकी फिल्म और काम से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ की गॉसिप्स की वजह से चर्चा में रहा है आखिर उनके तीन-तीन अफेयर से लेकर शादी से पहले प्रेग्नेंट हो जाना ना सिर्फ एक्ट्रेस के परिवार वालों के लिए शॉकिंग था बल्कि उनके फैंस भी इससे हैरान रह गए थे.

वहीं आज जब नेहा धूपिया अपना 44th बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं तो क्यों ना आज हम आपको नेहा और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ही बता दें 27 अगस्त 1980 को केरल में एक आर्मी परिवार में जन्मी नेहा साल 2002 में मिस इंडिया बनी थी इसी के एक साल बाद फिल्म कयामत से वह बिग स्क्रीन का हिस्सा बनी वहीं भले ही नेहा स्क्रीन पर ज्यादा समय तक नहीं रही लेकिन वह अपनी बोल्डनेस की वजह से चर्चा में जरूर छाई रही तो ना सिर्फ अपने बोल लुक्स बल्कि नेहा की पर्सनल लाइफ भी कुछ ऐसी ही रही है आखिर नेहा का नाम सिक्सर किंग युवराज सिंह से लेकर स्क्वैश प्लेयर रित्विक भट्टाचार्य तक से जुड़ा रित्विक के साथ तो नेहा धूपिया का रिलेशन करीब 10 सालों तक चला था लेकिन अचानक ही साल 2010 में इनका ब्रेकअप हो गया था नेहा का नाम जेम्स सिल्वेस्टर संग भी जोड़ा गया हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया.

और करीब तीन सालों तक डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया तीन अफेयर्स रहने के बाद नेहा ने तब भी मीडिया हेडलाइंस में जगह बनाई जब वह बिना शादी के ही प्रेग्नेंट हो गई दरअसल नेहा धूपिया ने साल 2018 में गुपचुप तरीके से एक्टर अंगद से शादी कर ली थी और इसी साल उनकी बेटी मेहर बेदी का भी जन्म हुआ था नेहा की बेटी के जन्म से पहले ही एक खुलासा हुआ था कि नेहा ने अपनी प्रेगनेंसी के चलते अंगद बेदी से शादी का फैसला किया था नेहा ने खुद एक इंटरव्यू में शादी से पहले प्रेग्नेंट होने पर बात भी की थी और खुलासा किया था कि जब यह बात उनके माता-पिता को पता चली तो उन्हें शादी करने के लिए सिर्फ 72 घंटों की मोहलत ही मिली थी.

जिसके बाद नेहा अंगद ने ढाई दिनों के अंदर ही शादी कर ली और शादी के तुरंत बाद एक्ट्रेस ने अपनी प्रेगनेंसी भी अनाउंस कर दी नेहा ने मई 2018 में शादी की और नवंबर 2018 में बेती मेहर को जन्म दिया इसे लेकर उन्हें काफी ट्रॉल भी किया गया था बहरहाल आज के समय में नेहा फिल्मों से दूर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं नेहा के दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा है जिनके साथ वह अपनी फैमिली लाइफ को एंजॉय कर रही हैं नेहा धूपिया अपना चैट शो नो फिल्टर नेहा भी होस्ट करती है अपने शो में नेहा कई बॉलीवुड सेलेब्स को इनवाइट करती हैं और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल करती हैं.

Leave a Comment