कपूर खानदान की बहू अचार बेच रही है कपूर फैमिली ने बहू से रिश्ता तोड़ लिया है जी हां राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर की पत्नी से कपूर खानदान ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया है राज कपूर के तीन बेटे हुए सबसे बड़े बेटे रणधीर फिर ऋषि और सबसे छोटे राजीव राजीव कपूर की कभी अपने पिता राज कपूर से नहीं बनी राजीव इतने बागी हो गए थे कि अपने पिता राज कपूर के अंतिम संस्कार तक में नहीं गए थे.
राजीव का जन्म 25 अगस्त 1962 को हुआ था वहीं 9 फरवरी 2021 को वह दुनिया छोड़कर चले गए राजीव ने आर्किटेक्ट आरती सरवाल से शादी रचाई थी यह रिश्ता राज कपूर को नामंजूर था कपूर परिवार भी इस रिश्ते के खिलाफ था लेकिन जिद में राजीव ने आरती से शादी कर ली इससे पहले दो सालों तक दोनों का अफेयर भी चला लेकिन शादी के बाद राजीव और आरती के रिश्ते में दरार आना शुरू हो गई दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे और आखिरकार महज दो सालों में ही दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया यह रिश्ता टूटने के बाद राजीव और आरती का रिश्तों से भरोसा उठ गया दोनों ने इसके बाद कभी दूसरी शादी नहीं रचाई आरती लाइमलाइट से दूर रहती हैं बताया जाता है कि वह आजकल दिल्ली में रहती हैं.
उन्हें यह शहर काफी पसंद है 53 साल की आरती ने न्यूयॉर्क के पर्सन स्कूल ऑफ डिजाइन एंड आर्किटेक्ट से ग्रेजुएशन किया है राजीव से रिश्ता टूटने के बाद वह कनाडा शिफ्ट हो गई थी यहां वह एक लॉ फर्म में काम करती थी नौकरी से बात नहीं बनी तो वह साल 2004 में दिल्ली वापस लौट आई और अपना एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया हालांकि उनका यह वेंचर कुछ खास नहीं चला इसके बाद उन्होंने अचार का बिजनेस शुरू किया वह पिकल पोकल नाम से अचार बेचने का काम करती हैं उनका यह अचार काफी मशहूर है.
जब 2021 में राजीव का निधन हुआ तो कपूर परिवार ने आरती को मौत की खबर नहीं दी इसलिए वह अंतिम सं इसलिए वह अंतिम संस्कार में नहीं आ सकी आरती आज भी अकेले जिंदगी बिता रही हैं वह सोशल मीडिया पर नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर को फॉलो करती हैं हालांकि कपूर फैमिली का कोई भी मेंबर उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करता कपूर परिवार ने अपनी बहू से सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं.