भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा अब हमारे बीच नहीं है लेकिन जाने के बाद भी उनका किया परोपकार उन्हें हर किसी के दिल में जिंदा रखेगा रतन टाटा के निधन के बाद अब उनसे जुड़ी हर छोटी बड़ी चीज को लोग जानना चाहते हैं सोशल मीडिया पर भी सबसे ज्यादा सर्च रतन टाटा के बारे में ही हो रहा है रतन टाटा क्या खाते थे क्या पीते थे.
उनका आखिरी वीडियो कौन सा था उन्होंने आखिरी स्पीच कौन सी दी थी उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट क्या था सब कुछ इस वक्त सर्च किया जा रहा है हालांकि इसके साथ ही लोग यह भी सर्च कर रहे हैं कि इतने बड़े उद्योगपति और भारत के सबसे बड़े दानवीर रतन टाटा फॉलो किने करते थे.
आइए हम बताते हैं अगर बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की की जाए तो रतन टाटा सात लोगों या संस्थाओं को फॉलो किया करते थे उनमें शामिल है नरेंद्र मोदी यानी भारत के प्रधानमंत्री पीएमओ इंडिया यानी भारत के प्रधानमंत्री का कार्यालय पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा उद्योगपति आनंद महिंद्रा डिजाइनर इयान कैलम सीबीई लेसन लूंग और स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल मुंबई अब अगर बात की की जाए तो रतन टाटा सिर्फ दो अकाउंट्स को ही फॉलो किया करते थे इनमें से एक था साह मुंबई यानी स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल मुंबई और दूसरा टाटा ट्रस्ट.