सगे भाई होते हुए सौतेले को क्यों बनाया वारिस, भारतीय भी नहीं है नोएल टाटा..

देश के जानेमाने और प्रतिष्ठित बिजनेसमैन रतन टाटा के निधन के बाद जहां बिजनेस जगत में उथल-पुथल मच गई वहीं अब सवाल हर किसी के मन में उठने लगा था कि टाटा ग्रुप का भविष्य क्या होगा कौन उत्तराधिकारी बनकर ये जिम्मेदारी संभालेगा लेकिन अब इस जटिल सवाल का जवाब मिल चुका है जो नाम तय किया गया है वह है.

नोयल टाटा रतन टाटा की इस दुनिया से जाने के बाद उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट की कमान सौंपी गई शुक्रवार को मुंबई में हुई एक मीटिंग के दौरान उनके नाम पर सामूहिक सहमति बनी जिसके बाद नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयर पर्सन घोषित किया गया बता दें कि नोएल टाटा पहले से ही सर दोरा बजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं रतन टाटा ने टाटा ट्रस्ट को बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

टाटा संस इस ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है जिसमें टाटा ट्रस्ट की एक बड़ी जिम्मेदारी है यह ट्रस्ट सामाजिक समस्याओं से जुड़ा काम करता है नोएल टाटा ट्रस्ट में भी ट्रस्टी के तौर पर शामिल थे रतन टाटा आजीवन अविवाहित रहे और उनका कोई वारिस नहीं है उनके छोटे भाई जिमी टाटा भी सार्वजनिक जीवन से दूर रहते हैं और मुंबई में एक फ्लैट में रहते हैं हालांकि वह भी टाटा समूह में बड़ी हिस्सेदारी रखते हैं जिमी ने भी शादी नहीं की.

इसलिए उनका भी कोई वारिस नहीं है अब नोएल टाटा चेयर पर्सन के पद के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार इसलिए साबित हुए क्योंकि वह समूह की कई कंपनियों में भागीदारी रखते हैं और अन्य सदस्यों की तुलना में ज्यादा एक्टिव हैं उनके परिवार के अन्य सदस्य भी समूह की अन्य कंपनियों में काम करते हैं और उनके बच्चे लिया माया और नेविल भी कंपनियों से जुड़े हैं अब बात कर लेते हैं नोएल टाटा कौन है रतन टाटा के सौतेले भाई हैं.

दरअसल रतन टाटा के पिता नवल टाटा ने दो शादियां की थी नवल टाटा ने पहली शादी सुनी टाटा से की जिनसे उनके दो बेटे रतन टाटा और जिम्मी टाटा हुए सुनी टाटा से तलाक के बाद नवल टाटा ने स्विटजरलैंड की एक बिजनेस वूमन सिमोन से साल 1955 में दूसरी शादी की नवल टाटा और सिमोन टाटा के बेटे ही नोएल टाटा हैं.

नोएल टाटा की शादी आलू मिस्त्री से हुई जो टाटा सेंस में सबसे बड़े एकल शेर धारक और सायरस मिस्त्री के पिता पालोनजी मिस्त्री की बेटी हैं दंपति की तीन संतान हुए जिनमें से लीह टाटा माया टाटा और नेवल टाटा शामिल है नोएल टाटा की बेटी लीह टाटा भी टाटा समूह में अपनी पहचान बना रही हैं वहीं स्पेन में प्रतिष्ठित आईई बिजनेस स्कूल में मार्केटिंग में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की और फिलहाल टाटा समूह के साथ काम कर रही हैं.

Leave a Comment