भगवान् श्री राम के रोल के लिए रणबीर को बताया “छिछोरा” मुकेश खन्ना ने..

सोनाक्षी सना टाइगर श्रॉफ अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के बाद अब मुकेश खन्ना ने रणबीर कपूर के राम के रोल पर बात की है मुकेश खन्ना ने कहा है कि अगर आप भगवान श्री राम का रोल किसी को दे रहे हो तो सोच समझ कर दो प्रभास को भी भगवान श्री राम बनाया गया था लेकिन ऑडियंस ने उन्हें एक्सेप्ट नहीं किया ऐसा इसलिए नहीं कि प्रभास अच्छे इंसान नहीं है या अच्छे एक्टर नहीं है ऑडियंस ने ही उन्हें राम के रूप में एक्सेप्ट नहीं किया.

वहीं बात करें अरुण गोविल जी की उन्होंने भगवान श्री राम का रोल करके एक गोल्ड स्टैंडर्ड सेट किया है उस स्टैंडर्ड तक पहुंचना बहुत मुश्किल है आप किसी एक्टर को अगर भगवान श्री राम के रोल के लिए कास्ट कर रहे हो तो पहले देखो कि कहीं रियल लाइफ में उसकी इमेज लंपट छिछोरे की तरह तो नहीं है आप फिल्म में भगवान श्री राम का रोल कर रहे हैं और आपकी ऑफ स्क्रीन इमेज छिछोरे और गुंडों वाली है.

आप पार्टी कर रहे हैं आप ड्रिंक्स कर रहे हैं तो फिर राम के किरदार में आप नहीं जमें हालांकि मुकेश खन्ना ने अपनी यह बात कहते हुए यह भी कहा कि मैं कौन होता हूं कहने वाला लेकिन यह सब समझ गए कि रणबीर कपूर को लेकर ही उन्होंने यह तंज कसा था खन्ना ने रणबीर कपूर के राम के किरदार के बारे में कहा कि वो शख्स जो राम का किरदार निभाता है वह ऐसा दिखना चाहिए कि हम आंखें बंद करें.

तो हमें भगवान श्री राम के प्रतीक में वही नजर आए रणबीर कपूर ने तो हाल ही में एनिमल फिल्म की थी और उसमें उनकी नेगेटिव पर्सनालिटी नजर आई थी कुछ इस तरह मुकेश खन्ना ने रणबीर कपूर के भगवान श्री राम के रोल करने पर आपत्ति जताई है आपको बता दें कि रणबीर कपूर नितेश तिवारी की रामायण में काम कर रहे हैं फर्स्ट पार्ट की शूटिंग कंप्लीट हो भी चुकी है.

Leave a Comment