आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को लेकर कई वीडियोस इंटरनेट पर मौजूद है जिन वीडियोस को देखकर लोग यह कहते हैं कि रणबीर आलिया को ठीक से ट्रीट नहीं करते एक दो बार तो ऐसा हुआ है कि आलिया के स्टेटमेंट्स की वजह से ही रणबीर को एक मिसज निस्ट हस्बैंड बताया है और रिसेंटली राज कपूर साहब के 100 इयर्स के सेलिब्रेशन में जब कपूर खानदान मोदी जी से मिलने गया तब आलिया को साइड में खड़ा किया गया.
फैमिली पिक्चर में तब भी लोगों ने कहा कि आलिया के साथ ससुराल में अच्छा ट्रीटमेंट नहीं हो रहा है आलिया और रणबीर को लेकर जितनी नेगेटिव खबरें थी सोशल मीडिया पर इन दिनों वही चल रही थी लेकिन इसी बीच अब सोशल मीडिया पर रणबीर की एक दूसरी वीडियो आई ये वीडियो आलिया के फैन क्लब की तरफ से शेयर की गई और इस वीडियो को यह कहकर टैग किया गया कि रणबीर की वो साइट जो सोशल मीडिया पर लोगों को नहीं दिखाई जाती है.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि रणबीर जगह-जगह पर आलिया को सपोर्ट कर रहे हैं उनका ध्यान रख रहे हैं उनको हाथ पकड़कर उठा रहे हैं और उनके साथ है उनके सपोर्ट में है एक अच्छे हस्बैंड है इस वीडियो को आलिया भट्ट ने लाइक किया और इसी पर अब रिएक्ट किया है एक्ट्रेस गौहर खान ने गौहर खान ने आलिया और रणबीर की इस पॉजिटिव खबर पर रिएक्ट करते हुए कहा सच में जो कुछ अब तक सोशल मीडिया पर रणबीर के लिए दिखाया जा रहा था वह बहुत अनफेयर था.
अच्छा हुआ सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट आई जिसने रणबीर की अच्छी साइट दिखाई रणबीर वाकई में एक जेंटलमैन है कुछ इस तरह से गौहर खान ने रणबीर को सपोर्ट किया है आपको बता दें कि गौहर खान रणबीर की को एक्ट्रेस रह चुकी है रॉकेट सिंह नाम की फिल्म इन दोनों ने साथ में की थी.