अमिताभ का बंगला बिक रहा था और पूरा बॉलीवुड उनपे हंस रहा था…

सुपरस्टार रजनीकांत ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने क्या स्ट्रगल देखा है रजनीकांत ने आज एक इवेंट में अमिताभ बच्चन के उस टाइम के स्ट्रगल के बारे में बात की है जब अमिताभ बच्चन लॉस में थे उनका बंगला बिकने को जा रहा था और पूरा बॉलीवुड उनका तमाशा देख रहा था.

रजनीकांत ने बताया कि जिस वक्त अमिताभ बच्चन फिल्में प्रोड्यूस कर रहे थे तब उन्हें बहुत लॉस हुआ उनकी हालत यह हो गई थी कि वह ड्राइवर की सैलरी तक नहीं दे पा रहे थे और उनका जूहू का बंगलो बिकने को आ गया था पूरा बॉलीवुड तब अमिताभ बच्चन पर हंस रहा था मदद के लिए कोई नहीं आया.

लेकिन अमिताभ बच्चन ने सिचुएशन को फाइट बैक किया 3 साल में उन्होंने बहुत काम किया उन्होंने ऐड फिल्म्स की उन्होंने केबीसी किया और जूहू वाले बंगलों का पैसा चुकाया और बाकी की प्रॉपर्टीज भी फिर से हासिल कर ली रजनीकांत ने यह भी कहा कि आज की डेट में अमिताभ बच्चन मोस्ट बिजी एक्टर है 82 की उम्र में भी वो दिन के 10 घंटे काम करते हैं उन्होंने अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए कहा कि जिस परिवार से वह आते हैं.

उस परिवार के अकॉर्डिंग वह अपने परिवार का इन्फ्लुएंस यूज करके फिल्म इंडस्ट्री में आ सकते थे लेकिन वह बिना इन्फ्लुएंस के यहां पर आए मेहनत की और अपने दम पर अपनी जगह हासिल की अमित जी एक ग्रेट इंस्पिरेशन है वाकई में अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़े यह किस्से हैं जो अमिताभ बच्चन को एक इंस्पायरिंग सुपरस्टार बनाती है फिल्म इंडस्ट्री का और आज के जनरेशन जो एक्टर्स फिल्म इंडस्ट्री में आते हैं वो अमिताभ बच्चन को अपना भगवान मानते हैं.

Leave a Comment