बेटे को लेकर हॉस्पिटल आयी काजोल ने बॉडीगार्ड को दिया धक्का, फेन्स हुये लालपीले…

एक्ट्रेस काजोल के लिए कहा जाता है कि वह बहुत ही चुलबुली है हमेशा जब भी काजोल कैमरा के सामने नजर आई है तो वह हंसती नजर आती है और एक बार हंसना शुरू करती है तो उनकी हंसी नहीं रुकती है काजोल को हमने ऑन स्क्रीन इसी रूप में देखा है लेकिन पर्सनल लाइफ में काजोल को देखकर उनके फैंस काफी डिसपिटर जब भी वो पेप्स के सामने आती है.

तब काजोल कुछ ऐसा कर ही देती है कि वोह ट्रोल हो जाती है और इस बार तो लोगों ने काजोल की तुलना जया बच्चन से दी है रूडसक में और कहा है कि काजोल तो हद करती है एक्चुअली काजोल को रिसेंटली मुंबई में एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया जहां पर काजोल अपने बेटे को साथ लेकर आ रही थी देखा जा सकता है कि उनके बेटे के चलने में दिक्कत आ रही है ऐसे में काजोल जब अपने बेटे के साथ बाहर आ रही होती है.

तो सामने बॉडीगार्ड होता है काजोल बॉडीगार्ड को हटाने के लिए जिस तरह से धक्का मारती है वो देखकर लोगों को गुस्सा आ गया लोगों ने कहा कि काजोल को बिल्कुल भी तमीज नहीं है और रेस्पेक्ट नहीं करती है दूसरे इंसान की चाहे वह गार्ड है चाहे वह जॉब पर है लेकिन उसे आप इस तरह से ट्रीट करोगे आप मुंह से बोलकर भी उसे हटा सकते थे.

एक्सक्यूज मी भी बोल सकते थे लेकिन आपने जिस तरह से धक्का दिया वो बहुत गलत है लोगों ने कहा दिन बदन काजोल अपनी हरकतों से जया बच्चन को भी क्रॉस कर रही है रूडसक में लोगों ने सोशल मीडिया पर काजोल को कॉल आउट किया है और कहा है कि उनका यह बिहेवियर बेहद घटिया और गंदा और बदतमीजी से भरा है.

Leave a Comment