अब राजकुमार राव ने भी उड़ाई धज्जियाँ रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म की…

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने अब रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के बारे में बात की है राजकुमार राव जिनकी स्त्री टू ताबड़तोड़ कमाई कर रही है उन्होंने एनिमल फिल्म के बारे में कहा कि उन्होंने यह फिल्म देखी उन्हें यह फिल्म देखकर मजा आया लेकिन इस फिल्म में इश्यूज हैं राजकुमार राव ने एनिमल फिल्म का कंपैरिजन किया शाहरुख खान की फिल्म देवदास से राजकुमार राव ने बताया कि देवदास फिल्म में भी शाहरुख खान का जो किरदार है.

वह काफी कल्ट किरदार था और उस किरदार को भी बताया गया एक ग्रे शेड में लेकिन उस किरदार को अंत में दिखाया गया कि आप अगर इस तरह के रास्ते पर चलोगे तो अंत में आपको मरना ही है एक मैसेज दिया लेकिन एनिमल फिल्म में ऐसा नहीं किया गया एनिमल में रणबीर कपूर को ग्रे शेड में ही दिखाया गया और उस ग्रे शेड को भी जस्टिफाई किया गया और एंड में रणबीर कपूर जैसे ही एक और किरदार को खड़ा कर दिया गया.

हालांकि कुमार का कहना है कि उन्हें रणबीर कपूर का काम बहुत पसंद आया और उन्होंने एक फिल्म क्रिटिक की बात दोहराई उन्होंने कहा कि एक फिल्म क्रिटिक ने कहा था कि संदीप वांगा रेड्डी ने फिल्म का नाम एनिमल दिया है यानी कि वह बिल्कुल क्लियर थे कि उनका जो हीरो है वह एनिमल की तरह है उसकी हरकतें जानवरों जैसी है उसने कभी भी अपने किरदार को हीरो नहीं कहा तो ऐसे में लोगों को उस एंगल से देखना चाहिए

Leave a Comment