शुरू हुई प्रियंका के भाई की शादी की रस्में एक हफ्ते तक मायके में ही रहेंगी देसी गर्ल भाई के फंक्शन में सच सवर कर आई मिसेस जोनस तो सरेआम नाराज होती दिखी सिद्धार्थ की बिग सिस्टर लीजिए फाइनली बॉलीवुड की देसी गर्ल और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस के इंडिया आने की वजह का खुलासा हो गया है वैसे तो e24 ने बीते दिन ही अपनी एक रिपोर्ट में आपको इस बात की जानकारी दे दी थी कि देसी गर्ल अपने छोटे और लाडले भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के लिए ससुराल से अपने माय के आई हैं तो अब इस बात पर कन्फर्मेशन का थप्पा भी लग गया है भाई आखिर बीती रात शुक्रवार को प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की शादी की रस्में जो शुरू हुई हैं.
जी हां इसी साल अप्रैल में एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय संग रोका करने वाले सिद्धार्थ के प्रीवेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो गए हैं बीती रात पूरी चोपड़ा फैमिली इसके लिए इकट्ठा भी हुई का चोपड़ा उनकी मां मधु चोपड़ा कजिन सिस्टर्स मनारा और मिताली हांडा समेत बाकी फैमिली मेंबर्स इस मौके पर मौजूद रहे तो अपने भाई की शादी से पहले हुए इस फंक्शन में पीसी एकदम देसी गर्ल वाले अंदाज में तैयार हुई मजेंटा साड़ी के साथ मिसेस जोनस ने क्लिय पल चोकर नेकलेस पहना था जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स भी कैरी किए हुए थे जो उनके पूरे लुक को एलिगेंट बना रहे थे अपने बालों को एक्ट्रेस ने एक ढीले हाई बन में स्टाइल किया हुआ था और अपने मेकअप को बोल रेड लिपस्टिक और स्मोकी आइज के साथ क्लासिक रखा था.
जहां अपने लुक को पीसी ने रॉयल बनाया था तो इस फंक्शन के मौके पर होने वाले दुल्हे की बहन को थोड़ा नाराज होते हुए भी देखा गया जी हां जब फंक्शन के लिए पीसी वेन्यू पर पहुंची तो इस दौरान वह कुछ भड़कती हुई भी नजर आई दरअसल हुआ यूं कि प्रियंका को देखते ही पेप्स उनकी फोटोज लेने लगे और उनका नाम जोर-जोर से पुकारने लगे इसी बीच सिक्योरिटी ने सिचुएशन को कंट्रोल करने के लिए पेप्स को पीछे धकेलने की कोशिश में ध दे दिया प्रियंका ने जैसे ही यह देखा तो वह नाराज हो गई और सिक्योरिटी से ऐसा ना करने के लिए कहती हुई दिखाई दी जहां होने वाले दुलहा दुल्हन इस मौके पर कहीं नजर नहीं आए तो ग्रूम टूबी सिद्धार्थ की ममा मधु चोपड़ा पूरे ट्रेडिशनल अवतार में दिखाई दी.
लेवेंजर कलर की शिमरी साड़ी में पीसी की मां बेहद खूबसूरत लग रही थी मधु के साथ उनकी ननद और मनारा मिताली की मम्मी भी यहां नजर आई चोपड़ा लेडीज ने एक साथ मिलकर पपराजी के लिए पोज भी किया जहां प्रियंका का पूरा परिवार फंक्शन में एक साथ जुटा वहीं अभी तक सिद्धार्थ के जीजा निक जोनस और भांजी मालती मैरी जोनस इंडिया नहीं आए हैं हालांकि ऐसी जानकारी मिली है कि अभी प्रियंका एक हफ्ते तक माइकी में ही रहेंगी और अब से कुछ वक्त में नेशनल जीजू भी अपने ससुराल आएंगे और फंक्शंस में शामिल होंगे आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी नीलम उपाध्याय से होने वाली है.
दोनों की रोका सेरेमनी इसी साल अप्रैल की शुरुआत में हुई थी पीसी के भाई की पहली शादी इशिता कुमार से होनी थी दोनों ने साल 2019 में सगाई भी की थी इसमें प्रियंका भी शामिल हुई थी लेकिन बाद में शादी कैंसिल हो गई थी फिर 2021 में इशिता ने किसी और से शादी कर ली और अब सिद्धार्थ ने नीलम को अपना जीवन साथी चुना है.