बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आपटे इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पहली प्रेगनेंसी का ऐलान किया है राधिका ने दुनिया भर के अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है एक्ट्रेस ने स्टाइलिश अंदाज में बीएफआई लंडन फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना बेबी बम फ्लड कर प्रेगनेंसी का ऐलान किया लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते थे कि राधिका शादीशुदा है राधिका अटे अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना ही पसंद करती है.
वो सोशल मीडिया पर बहुत कम अपने पति के साथ फोटोस शेयर करती हैं और इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब एक्ट्रेस ने अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस की तो उनके फैंस को यह भी नहीं पता था कि राधिका शादीशुदा है अब जब राधिका की प्रेगनेंसी की बात सामने आई है तो नेटजंस उनके पति के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड है तो चलिए आपको राधिका के लाइफ पार्टनर से रूबरू करवाते हैं.
और उनके बारे में बताते हैं राधिका अपने के पति का नाम बेनेडिक्ट टेलर है बेनेडिक्ट पेशे से म्यूजिशियन है टेलर का करियर 2000 में शुरू हुआ था उनकी पत्नी राधिका के शोबिज में आने से 5 साल पहले वह इंडस्ट्री में आ चुके थे संगीत उनका सच्चा प्यार और खुशी का एक बड़ा सोर्स रहा है ज्यादातर अपने सिंगल काम के लिए जाने जाने वाले बेनेडिक्ट भारतीय संगीतकार नरेंद्र चंदावरकर के साथ भी बड़े पैमाने पर काम कर चुके हैं.
नरेंद एंड बेनेडिक्ट के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने कई बड़े प्रोजेक्ट्स किए हैं राधिका की बेनेडिक्ट से मुलाकात तब हुई थी जब वह लंडन में डांस सीख रही थी दोनों में प्यार हुआ और लिविन में रहने लगे इस दौरान राधिका का नाम तुषार कपूर के साथ भी जोड़ा गया था राधिका ने ब्रिटिश के म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से साल 2012 में कोर्ट मैरिज की थी लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी इतनी भी आसान नहीं रही.
राधिका बेनेडिक्ट पति-पत्नी होने के बावजूद 9 साल तक लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज में रहे लेकिन कपल के बीच प्यार इतना गहरा था कि हर मुश्किल को पार कर गए राधिका बेनेडिक्ट ने अपनी शादी का खुलासा 2013 में रिसेप्शन पार्टी देकर किया था इसके बाद टेलर राधिका के साथ मुंबई आकर रहने लगे लेकिन उनका काम मुश्किल में पड़ गया क्योंकि राधिका का काम मुंबई से होता था तो दोनों ने यह तय किया कि दोनों महीने में एक बार जरूर मिलेंगे इसके बाद बेनेडिक्ट लंडन चले गए राधिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कोविड पैंमिकन अलग-अलग रहते थे.
लेकिन उसके बाद से एक्ट्रेस ज्यादातर समय लंडन में बिताती हैं कपल के मुताबिक यह उनकी शादी का चैप्टर टू है खैर अब यह कपल शादी के 12 साल बाद जल्द ही माता-पिता बनने की तैयारी में है आपको बता दें कि बेनेडिक्ट टेलर ने बॉलीवुड फिल्मों में कुछ सबसे बड़ी फिल्मों में भी काम किया है.
जिनमें पाताल लोक करीब-करीब सिंगल उड़ता पंजाब लाल कप्तान घोल कोहरा और सोन चरैया शामिल है हाल ही में हमें हीरा मंडी में बेनेडिक्ट का काम देखने को मिला नरेंद्र चंदावरकर के साथ मिलकर टेलर ने किला और दैट गर्ल इन येलो बूट्स जैसे फिल्मों के लिए भी साउंड डिजाइन में काम किया है राधिका के पति बेनेडिक्ट टेलर की नेटवर्थ लगभग 442 करोड़ बताई जाती है.
वहीं एक्ट्रेस की नेटवर्थ 67 करोड़ के आसपास बताई जाती है जाहिर तौर पर राधिका अपने पति से ज्यादा कमाई करती हैं आपको बता दें कि गुरुवार को राधिका अपनी फिल्म सिस्टर मिडनाइट की स्क्रीनिंग के लिए चल रहे बीएफआई लंडन फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर स्टाइलिश अंदाज में नजर आई.