सलमान खान के घर से निकला एक और हीरो, भतीजे अरहान खान का होगा डेब्यू..

खान खानदान में जहां इस समय टेंशन का माहौल है और पूरा परिवार घर के सबसे बड़े बेटे सलमान खान की जान को लेकर डर में है तो इसी बीच अब खान फैमिली से गुड न्यूज़ भी सामने आई है आखिर यह खबरें मीडिया में जो आई हैं कि अब सिकंदर सलमान खान के भतीजे और उनके भाई अरबाज खान के इकलौते बेटे अरहान इंडस्ट्री में डेब्यू जो करने वाले हैं.

जी हां अरहान के पापा और एक्टर प्रोड्यूसर अरबाज खान के एक बयान के बाद इन खबरों को कंफर्म माना जा रहा है कि मलायका और अरबाज के ब ब अरहान अब फैमिली के फुट स्टेप्स को फॉलो करते हुए इंडस्ट्री के हीरो बनने वाले हैं दरअसल हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अरबाज ने बेटे अरहान खान के करियर पर बात की अरबाज खान ने इस दौरान यह साफ-साफ कह दिया कि अरहान अपने माता-पिता और परिवार वालों के नक्शे कदम पर ही चलेंगे.

अरवाज ने कहा अभी बहुत यंग है वो वो अभी अपने ऊपर और अपनी स्किल्स पर काम कर रहा है एक दो साल में वो तैयार हो जाएगा और मुझे यकीन है कि वो किसी और फील्ड में कदम रखने से पहले एक हीरो के रूप में उभरे का अब अरहान के पिता अरबाज ने तो यह खुलासा कर दिया है कि अरहान भी एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाएंगे हालांकि व कब और किस फिल्म में काम करेंगे यह अभी साफ नहीं हो पाया है.

हो सकता है कि अरबाज अपने ही बैनर तले बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च भी कर दें वहीं दूसरी तरफ बेटी के लिए मलायका भी ये कह चुकी है कि अरहान जो भी करना चाहेगा उसमें वो उनका साथ देंगी वो भले ही एक सख्त मां है लेकिन वह उसकी एक अच्छी दोस्त भी हैं बाबाज और उनकी पहली बीवी मलायका के बेटे की करें तो अरहान अभी 21 साल के हैं अगले महीने नवंबर में अरबाज मलायका के बेटे अपना 22 वां जन्मदिन मनाने वाले हैं.

अरहान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई के बाद अमेरिका से आगे की स्टडी की है एर बाज के बेटे ने लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी से सिनेमा की पढ़ाई की है अरहान के इस कोर्स की फीस भी लाखों में बताई जाती है पढ़ाई पूरी करने के बाद अरहान ने हाल ही में अपना पॉडकास्ट भी शुरू किया था इसका नाम डम बिरयानी है.

अपने पॉडकास्ट में अक्सर अरहान तीखे सवाल पूछते हुए नजर आते हैं अरहान अब सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहने लगे हैं instagram2 के फॉलोअर्स हैं जहां वो अपनी डेली अपडेट शेयर करते रहते हैं इसके अलावा बीते ही दिनों अरहान का नाम एक्ट्रेस सवीना टंडन की बेटी राशा के साथ भी जुड़ा था ऐसी चर्चा थी कि दोनों स्टार किड्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं हालांकि अरहान और राशा अच्छे दोस्तों की तरह ही रहते हैं.

गौरतलब है कि अरहान ने कम उम्र में ही अपने माता-पिता का अलगाव देखा था अरहान महज 15 साल के थे जब उनकी मां मलायका और पिता अरबाज ने अपनी शादी तोड़ने का फैसला किया था पेरेंट्स के अलगाव के बाद अरहान की कस्टडी मलायका को दी गई थी हालांकि मलायका अरवाज बेटी की को पेरेंटिंग कर रहे हैं और अरहान के लिए हमेशा एक साथ खड़े हुए भी नजर आते हैं.

Leave a Comment