प्रेग्नेंट है नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट? शादी के डेढ़ महीने बाद सुनाई गुड न्यूज़!…

दीपिका रणवीर के घर आई नन्ही परी अब नीता मुकेश अंबानी के परिवार में गूंजे गी नन्हे मुन्ने की किलकारी शादी के डेढ़ महीने बाद प्रेग्नेंट हुई अनंत की बीवी राधिका अंबानी की छोटी बहू की चाल देख फैंस ने लगाया अंदाजा तो क्या बप्पा का आगमन अंबानी के अंगना में लाया है खुशियों का डबल मौका जी हां अंबानी परिवार की नई नवेली बहुरानी राधिका मर्चेंट की प्रेगनेंसी की हो रही है फुल चर्चा नीता की छोटी बहू के लेटेस्ट विजुअल्स को देख लोगों ने लगाया है अंदाजा कि शादी के डेढ़ महीने बाद प्रेग्नेंट है राधिका जहां एक तरफ आज गणेश उत्सव के दूसरे दिन रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोन ने अपने फैंस को धमाकेदार खुशखबरी सुनाई है रणवीर और दीपिका के घर नन्ही परी आई है.

तो वहीं अब अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी सोच सोल मीडिया पर अपनी प्रेगनेंसी की खबरों के चलते चर्चा में छाई हैं राधिका के लेटेस्ट झलक को देख कई सोशल मीडिया यूजर्स यह अंदाजा लगाने में बिजी है कि शायद नीता और मुकेश अंबानी के घर में फिर से नन्हे मुन्ने की किलकारी गूंजने वाली है फैंस डिस्कशन प्लेटफॉर्म रेडिट पर तो कई यूजर्स ने कमेंट्स की बाढ ला दी है यह नजारा देख रेडिट यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद राधिका प्रेग्नेंट है और जल्द गुड न्यूज़ सुना सकती हैं एक यूजर ने राधिका के प्रेग्नेंट होने का अंदाजा लगाते हुए सवाल किया है कि मैं जानता हूं कि इस तरह की अटकले लगाना अच्छी आदत नहीं है लेकिन यह वीडियो देख मुझे ऐसा महसूस हो रहा है.

जैसे राधिका उम्मीद से हैं वहीं एक यूजर ने कमेंट किया है कि वे बिल्कुल वैसे ही खड़े हैं जैसे 90 के दशक की बॉलीवुड फिल्मों में सास बहू प्रेगनेंसी का ऐलान करने के लिए खड़े होते थे एक यूजर ने तो सेलिब्रेशन मोड ऑन भी कर दिया है उसने लिखा है कि अब हम अलग अलग थीम पर 9 महीने तक जश्न मनाएंगे एक और ने अंदाजा लगाया है कि वह जिस तरह से चल रही है उससे ऐसा लगता है कि वह कम से कम ढाई या तीन महीने की प्रेग्नेंट है दरअसल बीते दिन गणेश चतुर्थी के मौके पर मुकेश और नीता अंबानी ने अपने घर पर जलसा रखा था.

जिसमें कई मशहूर हस्तियां पप्पा के दर्शन करने एंटीलिया पहुंचे थे नीता अंबानी अपनी नई बहू के साथ पपराजी का अभिवादन करने एंटीलिया से बाहर आई थी राधिका और अनंत के साथ नीता अंबानी ने जमकर पोज भी दिए जहां सास बहू के रॉयल लुक ने लोगों को उनके लुक की दात देने के लिए मजबूर कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ राधिका की बदली बदली चाल ने लोगों के जहन में सवाल खड़ा कर दिया राधिका जब एंटीलिया से बाहर आई तो साड़ी में वह एक-एक कदम बेहद संभल संभल कर रखते हुए चल रही थी.

पहले की तरह राधिका की वॉक उतनी सहज नहीं दिखी तो वहीं राधिका बार-बार अपने पेट पर हाथ भी रख रही थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा छिड़ गई कि थिका प्रेग्नेंट है अंबानी के छोटे बेटा बहू जल्द ही अपने पहले बेबी को वेलकम करने वाले हैं हालांकि कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो इस अंदाजे को गलत बता रहे हैं लोगों का कहना है कि राधिका थकी हुई भी हो सकती हैं क्योंकि अंबानी परिवार की बहू के तौर पर यह उनका पहला फेस्टिवल है ऐसे में उनके लिए यह काफी हेक्टिक रहा होगा.

Leave a Comment