कभी कपूर परिवार की बहुओं में था 36 का आंकड़ा पारिवारिक कलेश की वजह बना था देवरानी जेठानी का झगड़ा छोटी सी बात पर नीतू बबीता के बीच छिड़ गई थी कोल्ड वॉर दुल्हन बनी करिश्मा को आशीर्वाद देने नहीं आई थी नीतू कपूर तो नीतू की बेटी रिधिमा की शादी से बबीता भी रही थी दूर बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली कपूर परिवार अब एक बिग हैप्पी फैमिली है खुशी हो या गम हर मौके पर कपूर परिवार एकजुट नजर आता है.
जहां खुशी के मौके को कपूर्स मिलकर सेलिब्रेट करते हैं तो दुख के मौके पर यह एक दूजे का सहारा बने नजर आते हैं हालांकि यह तस्वीर हमेशा से ऐसी नहीं थी एक दौर था जब कपूर परिवार में घर की दो बड़ी बहुओं के बीच था 36 का आंकड़ा जब दो बहुओं की कोल्ड वॉर का असर पूरे परिवार खास तौर से कपूर फैमिली की नेक्स्ट जनरेशन पर भी पड़ा था वह बहुएं हैं बबीता कपूर और नीतू कपूर अब तो बबीता और नीतू दोनों ही दादी नानी बन चुकी है.
हालांकि 80 के दौर में जब नीतू ऋषि कपूर संग शादी करके कपूर परिवार की बहू बनी थी तब जेठानी बबीता संग उनके मनमुटाव की खबरें सुर्खियां बटोरा करती थी बता दें कि 60 के दशक में जानी मानी अभिनेत्री रही बबीता शिवदास सानी कपूर खानदान की बड़ी बहू है राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर से उनकी शादी साल 1971 में हुई थी जबकि नीतू कपूर साल 1980 में कपूर खानदान की बहू बनी शुरुआत से ही परिवार की इन दोनों बहुओं के बीच कभी नहीं बनती थी.
हालांकि सनबन की वजह हमेशा पारिवारिक ही रही जेठानी देवरानी के दिलों की बीच की जो दूरियां थी वह किसी से छिपी भी नहीं रही थी कई मौके पर यह दूरियां खुलकर दिखी बबीता और नीतू के बीच 36 का आंकड़ा कुछ इस कदर था कि जब साल 2003 में परिवार की बड़ी बेटी करि कपूर की शादी बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ हुई तो नीतू कपूर करिश्मा की शादी में शामिल नहीं हुई थी इस बात का बदला बाद में बबीता कपूर ने भी लिया.
साल 2007 में जब नीतू और ऋषि कपूर की इकलौती बेटी रिधिमा की शादी हुई तब ना तो बबीता उससे शादी में शामिल हुई और ना ही करिश्मा करीना रणधीर कपूर अकेले ही रिधिमा और भरत साहनी की शादी के हर फंक्शन में शामिल हुए थे इतना ही नहीं साल 2010 में जब नीतू की मां राजी सिंह का देहांत हुआ तब भी पूरा परिवार नीतू को ढाढस बंधने के लिए वहां मौजूद था लेकिन बबीता कपूर वहां भी नहीं पहुंची थी.
देवरानी ठनी के रिश्ते में मौजूद इस कड़वाहट का असर इनके बच्चों पर भी पड़ा था रिधिमा और रणवीर के साथ करिश्मा और करीना के रिश्ते खास मधुर नहीं रहे थे हालांकि देवरानी जेठानी के बीच चली आ रही इस कोल्ड वॉर को खत्म करने की पहल भी बबीता ने ही की थी साल 2012 में करीना और सैफ की शादी में शामिल होने का निमंत्रण लेकर खुद बबीता नीतू कपूर के घर पहुंची थी और उन्होंने देवरानी नीतू को पर्सनली इनवाइट किया था.
जिसके बाद नीतू कपूर भी करीना की शादी में शामिल हुई दोनों देवरानी जेठानी शादी के फंक्शंस में ऐसे मिली जैसे इनके बीच कभी किसी तरह की खटास मौजूद ही नहीं थी दोनों ने साथ मिलकर डांस भी किया और हर फंक्शन को एंजॉय किया नीतू और बबीता के बीच अब अच्छे रिश्ते हो चुके हैं.
आज देवरानी जेठानी एक दूसरे के सुख दुख की साथी हैं तो वहीं करिश्मा करीना अपने कजिन रिधिमा और रणवीर के साथ बेहद स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करती हैं इन्हें देख कोई नहीं कह सकता कि कभी कपूर परिवार में बर्सों तक कोल्ड वॉर छिड़ी रही थी.