जो आज से नए नियम लागू हो रहे हैं उससे जुड़ी यह खबर है नया बजट आज से लागू है आज का दिन फाइनेंस बैंकिंग और पेंशन समेत कई दूसरे मामलों के लिए खास है क्योंकि पहले दिन से ही इनमें महत्वपूर्ण बदलाव लागू है आज से आयकर स्लैब में बदलाव हो जाएगा जिससे एक निश्चित सीमा के भीतर आय वालों को टैक्स नहीं देना होगा।
इसके अलावा मोबाइल से यूपीआई भुगतान में सुरक्षा बढ़ेगी और पेंशन योजनाओं में भी बदलाव होंगे यह बदलाव लाखों करदाताओं वरिष्ठ नागरिकों बैंक ग्राहकों और यूपीआई के माध्यम से भुगतान करने वाले लोगों पर लागू हो जाएंगे तो आज से जो 10 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं उनके बारे में आपको बता दें उनके कुछ खास पॉइंट्स यह है कि नए टैक्स नियम जो है आज से लागू होने जा रहे हैं यूपीआई नियम बदले गए हैं।
जीएसटी में बदलाव किए गए हैं और डोमेन अकाउंट्स आज से बैंक्स में बंद कर दिए जाएंगे एफडी पर आपको ज्यादा फायदा मिलने की बात कही गई है एफडी इंटरेस्ट रेट में भी काफी बदलाव किए गए हैं और डिविडेंड के लिए पैन आधार लिंक करना अब जरूरी होगा डीममेट म्यूच्यूल फंड अकाउंट के नियम कड़े कर दिए गए हैं आप उन्हें ध्यान से पढ़ लीजिए और सेविंग अकाउंट पे मिनिमम बैलेंस होना बेहद जरूरी है गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव किए गए हैं हमारे संवाददाता हिमांशु इस खबर पर हमारे साथ जुड़ गए हैं हिमांशु देखिए आज काफी जो है बजट में जो भी बदलाव किए गए वो आज से लागू होने जा रहे हैं आम आदमी के लिए वो बदलाव क्यों खास है किन मायनों में क्या चीजें जो है महंगी हो जाएंगी क्या सस्ता होगा किस तरह से एक आम आदमी की जेब पर असर पड़ने वाला है देखिए करोड़ों लोगों के सामने अब यह विकल्प होगा कि वो जो नई टैक्स व्यवस्था जो नए टैक्स स्लैब का प्रस्ताव वित्त मंत्री ने शामिल किया था इस साल के बजट में जिसको संसद की अनुमति पिछले ही महीने मिल चुकी है।
वह 1 तारीख से लागू होंगे यानी अब जो टैक्स पेयर्स हैं उनके पास यह विकल्प होगा कि अगर वह चाहे तो नई टैक्स व्यवस्था के साथ जुड़ सकते हैं और 12 लाख तक की आय पर जो टैक्स नहीं लगाने का जो एक बड़ा फैसला वित्त मंत्री ने जिसका प्रस्ताव बजट में शामिल किया था उसका लाभ उठा सकते हैं जहां तक पेंशनर्स का सवाल है एक नया एक नई पेंशन व्यवस्था आपको याद होगा पिछले साल जब नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आए तो उन्होंने एक यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दी थी जिसको आज से ऑपरेशनलाइज किया जाएगा जो पेंशन फंड रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी है उसने इसकी मॉडेलिटीज तय कर ली है और जो एक पोर्टल बनाया गया है उसमें किसी भी सरकारी कर्मचारी को जो यूनिफाइड पेंशन स्कीम के साथ जुड़ना चाहता है वो इस पोर्टल में अपने आप को रजिस्टर कर सकता है यानी वो एक नया विकल्प भी होगा सरकारी कर्मचारियों के सामने कि वो यूनिफाइड पेंशन स्कीम से आज से ही जुड़ सकते हैं यह फैसला यह कैलकुलेशन उनको करना होगा जहां तक कुछ चीजें हैं जो महंगी होंगी एनएआई ने यह ऐलान किया है कि 1 अप्रैल से जो टोल टैक्स है वह कुछ महंगा होगा मैं देख रहा था लखनऊ हाईवे के आसपास ₹5 से ₹25 मेरठ एक्सप्रेसवे के आसपास जो जो हाईवेज और एक्सप्रेसवेज हैं उनमें ₹5 से ₹25 तक की जो लाइट व्हीकल्स हैं जो कारें हैं उनका जो टोल टैक्स है वो महंगा होगा।
लेकिन कुछ चीजें सस्ती भी हुई हैं आज सुबह-सुबह इंडियन ऑयल ने ऐलान किया जो कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर है 19 किलो वाला वो आज से ₹41 सस्ता हो गया है तो काफी कुछ सस्ता भी हुआ है कुछ महंगा भी हुआ है लेकिन दो महत्वपूर्ण मुझे लगता है आज से जो बदलाव होगा पहला जो नया टैक्स सिस्टम है वह बहाल हो गया है और दूसरा जो नई पेंशन के हिमांशु मेरा एक सवाल बैंकिंग सिस्टम से जुड़ा हुआ है और मेरा सवाल आपसे यह है कि जो खाते ऐसे हैं जिन्हें डोमेनेंट अकाउंट कहा जाता है अपने दर्शकों को हम बता दें कि डोमेनेंट अकाउंट वो जिनमें लंबे समय से लेनदेन नहीं हुआ है ऐसे खातों को लेकर क्या नया नियम आज से लागू होने जा रहा है क्या ऐसे खाते स्वत ही बंद कर दिए जाएंगे क्या ऐसे खातों पर पेनल्टी लगाई जाएगी अगर मान लीजिए उसमें निश्चित अमाउंट नहीं है जो एक तय अमाउंट है वो नहीं है तो क्या उसमें अमाउंट जमा करा के लोग किसी किस्म की पेनल्टी से बच सकते हैं।
इसकी जरा बारे में ब्रीफिंग करें देखिए कुछ जो बड़े सहकारी बैंक हैं उन्होंने अब यह तय किया है कि किसी भी जो बैंक अकाउंट होल्डर है उसको अपने अकाउंट में एक सीमित पैसा जो है वह रखना होगा एक मिनिमम बैलेंस बना के रखना होगा अह यह व्यवस्था आज से लागू होगी और जो भी बैंक अकाउंट होल्डर हैं अगर वह अपने बैंक अकाउंट में अह जो सीमा बैंक तय करेगी सहकारी बैंकों का की तरफ से यह ऐलान किया गया है कि एक मिनिमम अकाउंट बैलेंस जो है आपके अकाउंट में होना चाहिए।
कुछ पैसा सीमित स्तर पे होना चाहिए और अगर जिन बैंक अकाउंट्स में वह मिनिमम बैलेंस नहीं है अह तो उसको बंद करने की प्रक्रिया बैंक शुरू करेंगे और साथ ही एक और महत्वपूर्ण बात है यूपीआई को लेके कि बहुत सारे ऐसे यूपीआई सिस्टम्स हैं जो जिनमें इनक्टिव हैं जो फोन नंबर से जो वो लिंक्ड हैं वो अभी सक्रिय नहीं है तो उनको बंद करने को लेकर भी एक नई व्यवस्था आज से शुरू हो गया बहुत।