फिल्मी पार्टीज में काम मिलता है यह हम सदियों से सुनते आ रहे हैं जो यंग जनरेशन के एक्टर्स हैं या जो स्ट्रगलर्स हैं जिन्हें काम चाहिए वो इन पार्टीज में एंट्री के लिए मरते हैं कि हमें इस पार्टी का इनवाइट मिल जाए या इस पार्टी में एंट्री मिल जाए तो हम नेटवर्किंग कर लेंगे आज भी एक्टर्स पर यह प्रेशर होता है लेकिन अब बात करें नाना पाटेकर की तो उन्होंने फिल्मी पार्टीज को बकवास और बेहूदा बताया है नाना पाटेकर ने कहा है कि इन फिल्मी पार्टीज में घटिया चीजें होती है घटिया बातें होती है.
कुछ समय पहले नाना पाटेकर ने फिल्मी पार्टीज के बारे में बात करते हुए कहा था कि अगर एक ही पीना है तो वो मैं आराम से अपने घर पर बैठकर भी पी सकता हूं इसके लिए मैं किसी ऐसी बेहूदा पार्टी में क्यों जाऊं जहां पर आपको लोग पिलाते हैं उसके बाद आपसे घटिया बातें करते हैं फिर आपसे करते हैं और आपको इस हद तक ले जाते हैं कि आप उन्हें दो मेरे अंदर एंगर इश्यूज नहीं है लेकिन वो लोग इस हद तक बात करते हैं और इतनी घटिया बातें करते हैं कि आपका मन करता है कि झापड़ मारो और जब कोई गलत बात करेगा तो मैं ही.
तो कुछ इस तरह से नाना पाटेकर ने फिल्मी पार्टीज के बारे में बात की है वैसे आपको बता दें कि फिल्मी पार्टीज को लेकर सबका अपना नजरिया है नाना पाटेकर ज्यादा बातें घुमाना नहीं जानते हैं नेटवर्किंग का तरीका शायद उन्हें नहीं आता होगा इसीलिए उन्हें यह पार्टीज बोरिंग लगती है –