टीवी की जोया और नागिन सुर भी ज्योति के हाथों पर जल्द ही रचने वाली है पिया के नाम की मेहंदी माइके से ससुराल जाने की एक्ट्रेस ने कर ली है पूरी तैयारी पाच दिन बाद बॉयफ्रेंड संग लेंगी साथ फेरे जी हां त्यौहारों की रौनक के साथ-साथ देश भर में शादियों का सीजन भी आ गया है और विंटर वेडिंग में सबसे पहले इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभी ज्योति ने अपना नंबर लगाया है वैसे तो को इस साल मार्च में ही दुल्हन बनना था.
लेकिन कुछ वजहों के चलते सुरभी को अपनी शादी पोस्टपोन करनी पड़ी थी तो अब वेडिंग सीजन के आते ही सुरभी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग मैरिज डेट को फिक्स भी कर लिया है लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरभी 5 दिन बाद शादी कर रही हैं एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी सं साथ फेरे लेंगी कपल मुंबई में नहीं बल्कि डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा तो एक सोर्स ने यह भी रिवील किया है.
यह दोनों पहले राजस्थान में शादी करने वाले थे लेकिन अब जिम कॉर्बेट को इन्होंने अपना वेडिंग प्लेस चुना है अब 27 अक्टूबर को जिम कॉल्बे नेशनल पार्क के लग्जरी रिजॉर्ट में इनकी शादी होगी तो वेडिंग की कुछ डिटेल्स भी हमने पता कर निकाली है एक रिपोर्ट में सामने आया है दोनों यूनिक शादी करने का प्लान कर रहे हैं जिसमें रिचुअल्स को भी इको फ्रेंडली रखा जाएगा यह लोग चाहते हैं कि शादी में ऐसा कुछ भी ना हो जिससे एनवायरमेंट पर थोड़ा सा भी बुरा असर पड़े.
सुरभी और सुमित की शादी की खबर आते ही उनके फैंस सुपर एक्साइटेड भी हो गए हैं आखिर फैंस लंबे समय से इस कपल को पति-पत्नी के रूप में देखना जो चाहते थे हालांकि अभी सुरभी और सुमित ने अपनी शादी की डेट को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है ऐसा कहा जा रहा है कि सुर भी चाहती है कि इस बार उनकी शादी में कोई भी रुकावट ना आए इसलिए उन्होंने किसी को भी कानों कान शादी की खबर ना लगने देने का मन बनाया है.
बात सुरभी और सुमित के रिश्ते की करें तो दोनों ही लंबे वक्त से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं दोनों एक साथ पहली बार हांजी द मैरिज मंत्रा में दिखे थे इस म्यूजिक वीडियो में दोनों ब्राइड और ग्रम के लुक में नजर आए थे तभी दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे आपको बता दें कि सुर भी इसी साल मार्च में एक्टर सुमित से शादी करने वाली थी लेकिन तब एक्ट्रेस को अपनी शादी टालनी पड़ी थी वेडिंग की कुछ तैयारियों के पेंडिंग होने के चलते उन्हें यह फैसला लेना पड़ा था.
जहां सुरबी टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं तो उनके होने वाले पति सुमित भी पेशे से एक एक्टर रही हैं 37 साल के सुमित को लगभग कई एड्स में देखा जा चुका है एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में की थी इसके बाद उन्हें 2013 में आई फिल्म वार्निंग में देखा गया सुमित ने व्ट द फिश बबलू हैप्पी है.
और बिलियन कलर स्टोरी में भी काम किया हुआ है एक्टर ने द टेस्ट केस वेब सीरीज में भी अहम भूमिका निभाई थी उनका आखिरी प्रोजेक्ट फिल्म 14 फेरे थी बहरहाल सुरभी और सुमित अब शादी के बंधन में बनने वाले हैं फैंस भी दोनों के वेडिंग लुक को देखने के लिए खूब एक्साइटेड है.