अजब गजब सिचुएशन में फंस गई हैं दृष्टि धामी प्रेगनेंसी का लगा 10वां महीना फिर भी नहीं बन पा रही है मां 41 हफ्ते बाद भी जारी है नन्हे मुन्ने के आने का इंतजार जी हां इंतजार की घड़ियां बीत जा रही हैं एक-एक कर दिन गुजरते जा रहे हैं ड्यू डेट भी ना जाने कब की बीत गई लेकिन अभी तक नहीं आई दृष्टि धामी की डिलीवरी की घड़ी और अपना यह दर्द अब खुद दृष्टि ने एक वीडियो शेयर करके सुनाया है.
फैंस को लगातार अपनी हेल्थ अपडेट देने वाली दृष्टि ने हाल ही में अपने टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दृष्टि ने खुद को पॉपुलर अमेरिकन शो फ्रेंड्स की रोशेल ग्रीन से कंपेयर किया है वीडियो में दृष्टि अपना बेबी बम फ्लोट करते हुए बता रही हैं कि उनकी प्रेगनेंसी को 41 हफ्ते हो गए हैं लेकिन अभी तक डिलीवरी नहीं हुई है तो ऐसी सिचुएशन में उन्हें काफी परेशानी हो रही है वीडियो में दृष्टि बेबी पर हाथ फेरते हुए कहती हैं.
41 हफ्ते और अभी भी बेबी नहीं आया वीडियो शेयर करते हुए दृष्टि ने कैप्शन में लिखा है कि बेबी अब मुझे बुरी तरह परेशान कर रहा है हालांकि इस वीडियो में जो मजेदार बात है वह दृष्टि के एक्सप्रेशंस हैं जिन्होंने इस पूरी सिचुएशन को और भी ज्यादा मजेदार बना दिया है तो वहीं इस वीडियो को देख फैंस भी एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर रहे हैं एक यूजर ने दृष्टि का वीडियो देख कमेंट किया है कि बेबी धमाके के लिए दिवाली का इंतजार करर रहा है.
एक और ने लिखा है कि लगता है दिवाली पर लक्ष्मी घर आएगी एक्ट्रेस दिशा परमार ने भी दृष्टि के वीडियो पर कमेंट किया है दिशा ने लिखा है कि और मेरा बेबी जल्दी में था वह सिर्फ 37 वीक्स में आ गया वैसे वीडियो में दृष्टि के पीछे रखे खिलौनों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दृष्टि और निखिल ने अपनी बेबी के लिए रूम पहले ही तैयार करवा लिया है और अब बस बेबी के आने का इंतजार है जो बढ़ता ही जा रहा है.
आपको बता दें कि दृष्टि धामी की डिलीवरी डेट अक्टूबर महीने के शुरुआती हफ्तों में ड्यू थी हालांकि अब अक्टूबर का महीना खत्म होने में भी सिर्फ आठ दिन ही बचे हैं और अब डिलीवरी ओवरड्यू होने से दृष्टि अपने बेबी का इंतजार करते-करते थक गई है वो एक-एक दिन गिन रही हैं और इन दिनों को बेसब्री से काट रही हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि दृष्टि धामी ने साल 2015 में बिजनेसमैन नीरज खेमका के साथ शादी रचाई थी वहीं एक्ट्रेस ने शादी के 9 साल बाद प्रेगनेंसी अनाउंस की थी जिसके बाद से ही एक्ट्रेस ने वीडियो के जरिए अपनी ड्यू डेट के बारे में भी बताया था जो कि अक्टूबर 2024 की थी हालांकि अब अक्टूबर का महीना बीतने वाला है लेकिन एक्ट्रेस की अभी तक डिलीवरी नहीं हुई है.