पत्नी नेता अंबानी की तारीफ करते हुए मुकेश अंबानी ने एक अहम खुलासा किया मुकेश अंबानी ने यह कहा कि शादी के 40 सालों में भी नहीं पता चल पाया मुझे आज तक नहीं जान पाया मैं आज तक कि मेरी पत्नी के अंदर इतनी एनर्जी आखिर कहां से आती है पिछले चार महीनों से लगातार नेता ने इसकी तैयारियां की थी अपने बेटे अनंत की शादी के लिए मुकेश बानी और उनके परिवार ने तो हर कुछ किया।
लेकिन अगर बात की जाए उनकी पत्नी नेता की तो नेता ने जो किया वह अंबानी परिवार नहीं कर पाया पूरी फैमिली से अलग नेता ने पूरी की पूरी जिम्मेदारियां ली हर एक चीज की जिम्मेदारियां बखूबी लेकर निभाती नजर आई नेता हर एक काम को उन्होंने बेहतर तरीके से किया इस प्री वेडिंग बैश को जिस तरह खूबसूरत बनाया है।
नेता ने यह देखकर दंग खुद मुकेश अंबानी रह गए हैं मुकेश ने नेता के एनर्जेटिक रिस्पांसिबिलिटी उठाने के तरीके पर तारीफ उनकी की और यह कहा मेरी जो पत्नी है वह वाकई में लाजवाब है।
यह भी पढे: रेखा के साथ रिश्ते कबुल करने पर अमिताभ पर भड़की जया बच्चन, दिया ऐसा बयान की…
मुकेश अंबानी लाय इंडस्ट्रीज के सीएमडी ने यह कहा अनंत अंबानी और राधिका की शादी को कंप्लीट कांसेप्चुअल किया गया है नेता अंबानी की तरफ से और उन्होंने ने निता के पैशन फॉर एस्थेटिक और लिमिटलेस एनर्जी की तारीफ की।
आर्ट और कल्चर को रिप्रेजेंट करने वाला पूरा का पूरा प्रीवेडिंग बैच था और यह नेता का प्लान था जिसे सक्सेसफुल नेता ने बनाया इसके लिए मुकेश काफी प्राउड हस्बैंड महसूस करते नजर आए