बॉलीवुड की सदा बहार अभिनेत्री रेखा के साथ रिश्ते पर अमिताभ क्यों नहीं करते हैं बात यह राज खुल चुका है चलिए एक बार फिर से आपको याद दिला दें अमिताभ ने खुद से ही अपनी जुबान से यह शब्द निकाला कि वह डरते हैं अपनी पत्नी जया बच्चन से अपनी पत्नी जया के गुस्से से उनके रूखे व्यवहार के उनके रूड मेंस से उनके रवैए से उनके स्ट्रिक्टनेस से अमिताभ इतना डरते हैं।
कि वह अपनी पर्सनल लाइफ और खासकर अपनी पास्ट के बारे में बात नहीं करते क्योंकि अगर वह डिटेल में करेंगे बात चाहे उन्हें सफाई यां क्यों ना देनी पड़ जाए वह अगर मीडिया के सामने खुद से ही कुछ कहते हैं उनके पास्ट से जुड़ी रेखा के साथ उनका नाम जुड़ने को लेकर अगर सवालों से जुड़े माध्यम को लेकर बात करते हैं।
वह तो इस पर उन्हें काफी ज्यादा अपनी पत्नी का गुस्सा झेलना पड़ सकता है और वह बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं अपनी पत्नी के गुस्से को इसीलिए लोग चाहे कितना भी ट्रॉल करें रेखा के साथ अमिताभ का कितना भी नाम जोड़ा जाए अमिताभ बच्चन एक लफ्ज नहीं।
यह भी पढे: भाभी ऐश्वर्या की बेइज्जती पर भड़की स्वेता बच्चन, उठाए बड़े कदम…
कहेंगे क्योंकि झूठ वो कह नहीं सकते और सच उन्हें कहने दिया नहीं जा सकता और ऐसे में जया बच्चन की दुख तकलीफ और भी बढ़ सकती है इसलिए अच्छा होगा।
कि वो शांत रहे और जो चीजें जैसी चल रही है वैसे चलने दे वह अपना काम करें और लोगों के दिलों पर अपने काम से जगह बनाते रहे इसके बारेमे आपका क्या कहेन है आपका उत्तर नीचे कॉमेंट बॉक्स मे दीजिए।