बीएसपी सुप्रीमो मायावती की भांजी एलिस ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं 9 नवंबर 2023 को हापुड़ की मुंसिपल चेयर पर्सन के बेटे से शादी की उसी एलिस ने अब शादी के एक डेढ़ साल में ही पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं एलिस ने कहा है कि शादी के बाद उसको पता चला है कि उसका पति नपुंसक है.
उसके पति ने बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉइड्स लिए थे और इसी वजह से अब वह बच्चा नहीं पैदा कर सकता है परिवार वालों को जब यह बात पता चली तो एलिस के ससुराल वाले एलिस पर दबाव बनाने लगे कि हमें तो हमारा वारिस चाहिए और किसी भी हाल में चाहिए ऐसे में एलिस का आरोप है कि ससुराल वालों ने एलिस पर दबाव बनाया कि वह ससुराल वालों को वारिस देने के लिए अपने ही जेठ के साथ संबंध बनाए.
एलिस ने यह भी आरोप लगाया है कि इसी साल फरवरी में उसके ससुर और उसके जेठ ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की एलिस ने कहा कि वह पिछले कुछ समय से रिपोर्ट दर्ज करवाने की कोशिश कर रही है क्योंकि ससुराल वाले पावरफुल है.
इसीलिए पुलिस ने लंबे समय तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की एलिस ने ससुराल वालों पर यह भी आरोप लगाया है कि उनसे 50 लाख की डोरी भी मांगी जा रही है और ससुराल वाले दबाव बना रहे हैं अपनी बुआ से एक फ्लैट भी गिफ्ट में लेकर आओ हमारे लिए इस तरह की प्रॉब्लम से एलिस जूझ रही थी अब फाइनली पुलिस ने एलिस की बात सुनी है और एलिस के ससुराल वालों के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करवाई है जिसमें उसके पति उसके ससुर का नाम शामिल.