जाते जाते दो दोस्तो के बीच की दुश्मनी मिटा गए मनोज कुमार।

मनोज कुमार जी का आज अंतिम संस्कार हुआ पूरी इंडस्ट्री इस अंतिम संस्कार में शामिल हुई उनके अंतिम संस्कार में सलीम खान साहब से लेकर अमिताभ बच्चन भी पहुंचे और इसी जगह से एक वीडियो सामने आई है जहां पर सलीम खान साहब और अमिताभ बच्चन एक दूसरे से गले मिल रहे हैं बहुत लंबे समय बाद यह दोनों एक साथ नजर आए हैं और बहुत प्यार से मिले हैं यह देखकर लोगों को काफी खुशी रही क्योंकि सब जानते हैं कि सलीम खान साहब यानी कि सलमान खान के जो पिता है उनका और अमिताभ का रिश्ता हमेशा एक टफ दौर से गुजरा है।

कभी अच्छा रहा तो कभी बुरा भी रहा इस रिश्ते की शुरुआत तब हुई जब अमिताभ बच्चन की फिल्में हिट होने लगी और अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन बनाने में सलीम जावेद का बहुत बड़ा हाथ रहा फिर चाहे शोले फिल्म हो डॉन फिल्म हो जंजीर फिल्म हो या दीवार फिल्म हो ये सभी फिल्में अमिताभ बच्चन के करियर की टॉप फिल्में हैं और इन सभी फिल्मों को सलीम जावेद ने ही लिखा तो एक टाइम पर इन दोनों का रिश्ता अमिताभ बच्चन और सलीम खान साहब का रिश्ता काफी स्ट्रांग था ।

लेकिन यह रिश्ता नाजुक दौर से उस वक्त गुजरा जब सलीम जावेद स्प्लिट हुए और तब अमिताभ बच्चन ने जावेद अख्तर की तरफ अपना सपोर्ट दिखाया सलीम खान साहब की तरफ सपोर्ट नहीं दिखाया इसके बाद कुछ साल गुजरे और फिर जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप हुआ और ऐश्वर्या राय ने आगे चलकर अभिषेक बच्चन से जब शादी की तब भी इन परिवारों के बीच काफी डिफरेंसेस आ गए थे हालांकि सालों बाद अब वापस ये दोनों एक दूसरे से मिले हैं इस दौरान अभिषेक बच्चन भी मौजूद रहे और इस तस्वीर को देखकर लोग यही कह रहे हैं कि टू लेजेंड्स इन वन फ्रेम।

Leave a Comment