स्टारडम छोड़ विनोद खन्ना क्यों चले गए थे आश्रम, इस शख्स ने खोला राज।

जिस वक्त विनोद खन्ना अपने करियर के पीक पर थे तभी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया था और वह ओशो के आश्रम चले गए थे और लंबे समय तक वो इस आश्रम में रहे थे जिस विनोद खन्ना का करियर सक्सेसफुल था इतना सारा स्टारडम था बहुत शानदार काम चल रहा था पैसा भी अच्छा खासा कमा रहे थे फिर आखिर ऐसा क्या हुआ कि वह सब कुछ छोड़छाड़ कर आश्रम चले गए.

इस सवाल का जवाब कोई भी आज तक ठीक से नहीं दे पाया है लेकिन अब इस सवाल का जवाब दिया है उस शख्स ने जिसने विनोद खन्ना को ओशो के आश्रम में बहुत करीब से जाना है देखा है और परखा है यह शख्स और कोई नहीं बल्कि ओशो की असिस्टेंट मां शीला है मां शीला ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि विनोद खन्ना के पास सब कुछ था लेकिन उसके बावजूद वो आश्रम आ गए ऐसा इसलिए क्योंकि वह पर्सनल लाइफ में काफी टफ दौर से गुजर रहे थे मेरिटल प्रॉब्लम्स का हिंट दिया.

मां आनंद शीला ने और बताया कि उस टाइम विनोद खन्ना का उनकी पत्नी के साथ अनबन का मामला चल रहा था इसीलिए वह अंदर से टूट गए थे मां आनंद शीला ने कहा कि वह पर्सनल लाइफ में टफ दौर से गुजर रहे थे इसके अलावा उन्हें शराब की लत लग गई थी यह एक बहुत गलत कॉम्बिनेशन था और इसी के चलते उन्होंने आश्रम में आकर शरण ली किसी की जिंदगी में अगर मैरिटल प्रॉब्लम्स होती है तो उससे वह इंसान अंदर तक टूट जाता है.

मां शशीला से जब पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने विनोद खन्ना से यह पूछने की कोशिश की कि आश्रम आने के बाद क्या उन्हें पीसफुल या जिस शांति की तलाश में वह आए थे वह शांति और सुकून मिला या नहीं तो उन्होंने कहा कि उन्होंने विनोद खन्ना से कभी यह बात नहीं पूछी क्योंकि आश्रम में विनोद खन्ना सेलिब्रिटी नहीं थे बल्कि उस आश्रम की सबसे बड़ी सेलिब्रिटी वो थी इसीलिए वह सामने से जाकर किसी से इतना बात नहीं किया करती.

Leave a Comment