मलायका अरोड़ा के साथ अपने ब्रेकअप को हँसते-हँसते कबूला अर्जुन कपूर ने..

अर्जुन कपूर ने मलायका के साथ अपनी ब्रेकअप की खबरों को कंफर्म कर दिया है अर्जुन कपूर ने कंफर्म ही नहीं बल्कि अनाउंस कर दिया है कि वह अब सिंगल है पिछले कुछ समय से अर्जुन कपूर और मलायका के सेपरेशन की खबरें आ रही थी हालांकि ऑफिशियल दोनों ने एक दूसरे को लेकर कभी कुछ नहीं कहा लेकिन दोनों लंबे समय से सेपरेट हैं पहले अर्जुन कपूर और मलायका साथ में नजर आते थे.

वह डिनर्स के लिए जाते थे इवेंट्स भी साथ में अटेंड किया करते थे लेकिन लेन पिछले कुछ समय से मलायका सेपरेटली जाती है इवेंट्स में और अर्जुन कपूर भी सेपरेटली जाते हैं और इसी वजह से इनके सेपरेशन की खबरें आने लगी अब अर्जुन कपूर जो आने वाले टाइम में सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं उन्होंने एक इवेंट के दौरान अनाउंस किया है कि वो सिंगल है इनफैक्ट मलाइका का नाम लेने पर अर्जुन कपूर ने कहा अरे भाई मैं सिंगल हूं.

राज ठाकरे की दिवाली पार्टी में अर्जुन कपूर पहुंचे थे और वहीं पर अर्जुन कपूर के आते ही जब मीडिया वालों ने मलायका का नाम लेना शुरू कर दिया तब अर्जुन कपूर ने कहा कि मैं सिंगल हूं हंसते-हंसते खुश होते-होते अर्जुन कपूर ने अपना सिंगल होना बताया नहीं अभी सिंगल हूं रिलक्स करो सोशल मीडिया पर अब अर्जुन कपूर की ये वीडियो वायरल हो रही है जहां एक तरफ मलायका रोड़ा इस ब्रेकअप को काफी साइलेंटली हैंडल कर रही है.

अगर उन्हें कुछ कहना भी होता है तो वह एक पोस्ट के जरिए कह देती है वहीं अर्जुन कपूर का बीच इवेंट में यह अनाउंस करना मलायका के फैंस को बहुत बुरा लगा कुछ लोग सोशल मीडिया पर अर्जुन कपूर को लेकर यह भी कह रहे हैं कि थोड़ी सोबिट रखनी चाहिए इस तरह से अनाउंस करने का क्या मतलब है क्योंकि दोनों का रिश्ता काफी लंबा था एक गहरी बॉन्ड बन जाती है इतने साल आपने किसी रिश्ते को दिए हैं.

वह रिश्ता टूट गया है तो उसके बारे में बात करते वक्त आप थोड़े इमोशनल हो जाते हो थोड़े सीरियस हो जाते हो लेकिन अर्जुन कपूर ने जिस तरह से अनाउंस किया वो देखकर लोग हैरान हैं और लोग कह रहे हैं कि मलायका से अलग होने के बाद अर्जुन ज्यादा खुश हो गए हैं लगता है.

Leave a Comment