रिलीज से पहले ही सिंघम अगेन को लेकर अब रोहित शेट्टी के ऊपर बड़ा काम आ गया है यह काम दिया है सेंसर बोर्ड ने सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिव्यू किया है फिल्म को सर्टिफिकेट तो देकर पास कर दिया है लेकिन फिल्म में काफी चेंजेज बताए हैं बताया जा रहा है कि यह चेंजेज वो है जिससे फिल्म कंट्रोवर्सी से दूर रहेगी क्योंकि हम सब जानते हैं कि फिल्म रामायण के तर्ष पर बनाई गई है.
रामायण की कहानी से रिलेटेड किरदार इस फिल्म में नजर आएंगे यही कारण है कि रोहित शेट्टी को सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म में कुछ डायलॉग्स और सींस में चेंजेज करने को कहा है एक सीन वो है जहां पर रावण का किरदार माता सीता को धक्का दे रहा है इस सीन को काटने को कहा गया है यह सीन 16 सेकंड का है इसके अलावा 29 सेकंड्स का एक सीन है जिसमें हनुमान जी को जलाया जा रहा है.
उस सीन को कट करने को कहा है साथ ही सिंबा फ्लर्ट कर रहा है उसे भी हटाने को कहा गया है एक सीन है जिसमें पुलिस स्टेशन में गला काटते हुए दिखाया गया है उस सीन को ब्लर करने के लिए कहा गया है 24 मिनट का एक सीन है उसके कुछ डायलॉग्स को बदलने को कहा गया है और इसके पीछे रीजन यह दिया गया है कि इन डायलॉग्स की वजह से भारत के उनके पड़ोसी देशों से रिश्ते बिगड़ सकते हैं.
उस पर असर आ सकता है पुलिस स्टेशन में एक मर्डर सीन है जिसमें पीछे शिव स्रोत चलता है उस म्यूजिक को चेंज करने के लिए कहा गया है साथ ही धार्मिक झंडा दिखाया गया है उसे भी बदलने को कहा गया है साथ ही मेकर्स को फिल्म के शुरुआत में एक डिस्क्लेमर डालने के लिए कहा गया है इस डिस्क्लेमर में लिखा होगा कि फिल्म की कहानी भले ही रा रामायण से प्रेरित हो.
लेकिन फिल्म का कोई भी किरदार भगवान के रूप में ना देखा जाए 7 मिनट 12 सेकंड के कट्स इस फिल्म में लगाए गए हैं और ये चेंजेज करने की शर्त पर ही सेंसर बोर्ड ने सिंघम अगेन को सेंसस सर्टिफिकेट दिया है सिंघम अगेन 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है बॉक्स ऑफिस पर सेम डे कार्तिक आयन भूल बुलैया थ्री लेकर आ रहे हैं.